सारधा घोटाला : असम के पूर्व मंत्री अंजन दत्ता से सीबीआई की पूछताछ

नयी दिल्ली: सारधा चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ ने आज असम के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अंजन दत्ता से पूछताछ की. गौरतलब है इस बहुचर्चित घोटाले में हजारों निवेशकों से कथित तौर पर धोखाधड़ी की गई है. सीबीआइ के सूत्रों ने बताया कि दत्ता को कोलकाता के सीजीओ परिसर में पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 4:21 PM

नयी दिल्ली: सारधा चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ ने आज असम के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अंजन दत्ता से पूछताछ की. गौरतलब है इस बहुचर्चित घोटाले में हजारों निवेशकों से कथित तौर पर धोखाधड़ी की गई है. सीबीआइ के सूत्रों ने बताया कि दत्ता को कोलकाता के सीजीओ परिसर में पूछताछ के लिए समन किया गया था.

सूत्रों ने कहा कि असम के आमगुड़ी से विधायक दत्ता के आवास की 28 अगस्त को एजेंसी ने तलाशी ली थी. दत्ता को गोगोई का करीबी माना जाता है जो परिवहन जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय देखते थे.
सीबीआइ के सूत्रों ने कहा कि सारधा के प्रवर्तक सुदीप्ता सेन के साथ दत्ता का व्यवसाय निगरानी के दायरे में है क्योंकि वह सारधा समूह की प्रकाशन सामग्री को छापते थे.
इस घोटाले के सिलसिले में असम के लोकप्रिय गायक सदानंद गोगोई को सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version