मोदी और नवाज की मुलाकात पर अंतिम फैसला आज संभव
नयी दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात पर मीडिया से आज तक इंतजार करने को कहा है. इससे इस बात को बल मिलता है कि सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. उल्लेखनीय है कि 26 तारीख से नेपाल […]
नयी दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात पर मीडिया से आज तक इंतजार करने को कहा है. इससे इस बात को बल मिलता है कि सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है.
उल्लेखनीय है कि 26 तारीख से नेपाल की राजधानी काठमांडो मेंसार्ककी दो दिवसीय बैठक शुरू होने वाली है. इससे पहले मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही थी कि शरीफ से मुलाकात नहीं करेंगे.
भारत ने पाकिस्तान के साथ अपनीसचिव स्तरीय वार्ता अगस्त में उस समय स्थगित कर दी थी, जब पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बसीद ने कश्मीरकेअलगाववादी नेताओं के साथ मुलाकात की थी. इसके बाद सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी के बाद दोनों देशों के संबंध काफी खराब हो गये थे. सुषमा के इस बयान के बाद पाकिस्तान की तरफ से त्वरित बयान जारी किया गया कि मोदी और शरीफ की मुलाकात का अबतक कोई कार्यक्रम नहीं है.
दोनों देश के इस ताजा बयानों के बाद अब सबकी नजरें मंगलवार पर टिकी है जब इस संबंध में अंतिम फैसला हो सकता है. बहरहाल सार्क देशों के इस अहम बैठक को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.