झारखंड चुनाव: राजद और जेवीएम के नेताओं पर हो सकता है चुनाव में हमला: खुफिया रिपोर्ट
नयी दिल्ली: झारखंड में चुनाव के दौरान कई नेताओं पर हमले की आशंका है. झारखंड में सुरक्षा एजेंसियों को आज तब अलर्ट कर दिया गया जब खुफिया रिपोर्ट में यह कहा गया कि नक्सली राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के नेताओं पर हमले की योजना बना रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों ने […]
नयी दिल्ली: झारखंड में चुनाव के दौरान कई नेताओं पर हमले की आशंका है. झारखंड में सुरक्षा एजेंसियों को आज तब अलर्ट कर दिया गया जब खुफिया रिपोर्ट में यह कहा गया कि नक्सली राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के नेताओं पर हमले की योजना बना रहे हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुप्तचर एजेंसियों ने पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठनों हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडरों की जम्मू कश्मीर में स्थानीय कमांडरों के साथ बातचीत भी बीच में सुनी है जिसमें वे उनसे आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार सुनिश्चित करने के लिए कह रहे हैं.
इस गुप्तचर जानकारी से सतर्क गृह मंत्रालय ने झारखंड में अधिकारियों से कहा कि वे राजद एवं जेवीएम नेताओं और उनके द्वारा संबोधित की जा रही चुनावी रैलियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें. सूत्रों ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार भाकपा (माओवादी) चुनाव प्रचार और कल से शुरु होने वाले पांच चरण के चुनाव के दौरान राजद और जेवीएम नेताओं पर हमला करने का प्रयास करेगा.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गत शनिवार को कहा था कि देश में नक्सली हिंसा का सामना करने वाले सात राज्यों में से झारखंड सबसे अधिक नक्सल प्रभावित राज्य है. उन्होंने कहा था, ‘‘नक्सली हिंसा के मामलों में से 33 प्रतिशत से अधिक झारखंड में होते हैं.’’ हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद के बारे में गुप्तचर जानकारी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा की गयी है. जम्मू-कश्मीर में पांच चरण के विधानसभा चुनाव कल से शुरु हो रहे हैं.