20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड-19 के कारण 1971 की जंग के नायक एवं महावीर चक्र विेजेता लेफ्टिनेंट जनरल वोहरा का निधन

नयी दिल्ली : महावीर चक्र (Maha Vir Chakra) से सम्मानित हो चुके रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल राज मोहन वोहरा ( Lt Gen (retd) Raj Mohan Vohra) का निधन कोविड-19 ( COVID-19) से संक्रमित होने के कारण हो गया.

नयी दिल्ली : महावीर चक्र (Maha Vir Chakra) से सम्मानित हो चुके रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल राज मोहन वोहरा ( Lt Gen (retd) Raj Mohan Vohra) का निधन कोविड-19 ( COVID-19) से संक्रमित होने के कारण हो गया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल राज मोह को स्टेंट डालने की सर्जरी के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका कोविड-19 संक्रमण से 14 जून को निधन हो गया.’ अधिकारी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया. महावीर चक्र देश का दूसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है. लेफ्टिनेंट जनरल वोहरा को 1972 में इस सम्मान से विभूषित किया गया था. 14 जून, रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की जानकारी मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया, ‘स्टंट के लिए उनकी सर्जरी करानी थी इसलिए अस्पताल में भर्ती किया गया था.’

अधिकारी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया. वोहरा ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में शकरगढ़ सेक्टर के प्रसिद्ध हडसन हॉर्स की कमान उस समय लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में संभाली थी और उन्हें इस वीरता तथा नेतृत्व के लिए महावीर चक्र से विभूषित किया गया था. महावीर चक्र देश का दूसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है. वोहरा को 1972 में इस सम्मान से विभूषित किया गया था. अधिकारी ने बताया कि शिमला में 1932 में जन्मे वोहरा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से थे और उन्हें दिसंबर 1952 में 14 हॉर्स रेजीमेंट में शामिल किया गया था.

चीन से वुहान प्रांत से निकले कोरोना वायरस ने दुनिया के करीब करीब हर देश को अपने गिरफ्त में ले रखा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया भर में अब तक 80 लाख से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं भारत में अभी संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 15 लाख से अधिक हो गए हैं जबकि 18 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं वहीं मरने वालों की संख्या 9 हजार 9 सौ है.

केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जांच की क्षमता बढ़ाने और इस महामारी (covid 19 in india) से संक्रमित लोगों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किए जाने के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में 10,667 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं जबकि 380 मौत हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 343091 हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें