13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्‍मीर विधानसभा चुनाव : मतदाताओं ने वोट बहिष्कार के आह्वान को नकारा

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अलगाववादी संगठनों के बहिष्कार आह्वान और सर्द मौसम के बावजूद 15 निर्वाचन क्षेत्रों में शांति पूर्ण मतदान हुआ. श्रीनगर के बंदीपोरे के एक पोलिंग बूथ की छत से विस्फोटक बरामद किया गया इससे पहले […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अलगाववादी संगठनों के बहिष्कार आह्वान और सर्द मौसम के बावजूद 15 निर्वाचन क्षेत्रों में शांति पूर्ण मतदान हुआ.

श्रीनगर के बंदीपोरे के एक पोलिंग बूथ की छत से विस्फोटक बरामद किया गया इससे पहले बंदीपोरे जिले से ही सुरक्षा बलों के हाथ भारी मात्रा में विस्फोटक लगे. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में दोपहर दो बजे तक 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका था.जिले के हाजीन शहर के पशुपालन भवन में बनाए गए तीन मतदान केंद्रों में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) ने बहिष्कार का आह्वान वाले पोस्टर लगा रखे थे.

जेकेएलएफ ने चुनावों के बहिष्कार के लिए सक्रिय रुप से प्रचार किया था. मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार के आह्वान की अनदेखी की और सुबह आठ बजे मतदान शुरु होने से एक घंटे पहले ही बडी संख्या में मतदान के लिए बाहर निकले.

65 वर्षीय नागरिक गुलाम अहमद पर्रे ने बताया, ‘‘आज के दिन में चुनावों के बहिष्कार का कोई मतलब नहीं है. हमने वर्षों से देखा है कि चाहे जितना भी मतदान हो, विधायक का निर्वाचन होता है.’’ पार्रे ने कहा कि कम संख्या में मतदान होने से हमेशा गलत लोगों का चुनाव होता है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें तो सच्चा प्रतिनिधि चुना जाएगा जो क्षेत्र के लोगों के प्रति जवाबदेह होगा.’’

गांदेरबल जिले में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वोट डालने आए एक वोटर ने कहा कि लोग खुशी और जज्बे के साथ वोट डालने आए हैं. वे अमन और खुशी चाहते हैं. वोट बहिष्‍कार से हमें अबतक क्या मिला. हम कई वर्षों से देखते आ रहे हैं. यहां सब वोट डाल रहे हैं. यहां वोट बहिष्‍कार का कोई असर नहीं है.

यहां सुबह से ही महिलाएं और पुरुष कतार में खड़े देखे गए.गांदरबल और बांडीपुरा जिलों की छिटपुट दो-तीन हिंसक घटनाओं को छोडकर मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा. पहले दो घंटे में करीब 16 फीसदी मतदान हुआ जबकि कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखी गयीं.

आधिकारिक आंकडों के मुताबिक बांडीपुरा जिले के गुरेज निर्वाचन क्षेत्र में पहले दो घंटे में सर्वाधिक 24 फीसदी मतदान हुआ. इसी अवधि में गांदरबल के कंगन विधानसभा क्षेत्र में 18.50 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला. शुरू के दो घंटे में बांडीपुरा विधानसभा सीट पर 15.44 फीसदी, बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में 14.82 फीसदी, रामबन निर्वाचन क्षेत्र में 14.56 फीसदी, डोडा और भदरवाह सीटों पर 14-14 फीसदी तथा गांदरबल में 13.69 फीसदी मतदान हुआ.

हालांकि कारगिल और लेह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा. वहां न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से 10 डिग्री नीचे है. कारगिल और लेह विधानसभा क्षेत्रों में क्रमश: चार फीसदी तथा 6.27 फीसदी मतदान हुआ. लद्दाख क्षेत्र में आने वाली नोबरा विधानसभा सीट पर 9.50 फीसदी वोट डाले गए. अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में औसतन 15 फीसदी मतदान हुआ.

जम्मू कश्‍मीर में पहले चरण में 123 उम्मीदवार

जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में आज 15 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ. पहले चरण के इस मतदान में कुल 123 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला होगा. इसमें सात मंत्रियों सहित 12 मौजूदा विधायक भी हैं. इसमें जम्मू के छह, कश्मीर के पांच और लद्दाख के चार निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक चला.

जिन निर्वाचन क्षेत्रों में आज चुनाव सुपन्न हुआ उसमें जम्मू में किश्तवाड, इंदरवाल, डोडा, भदरवाह, रामबन और बनिहाल शामिल हैं. वहीं कश्मीर के गुरेज, बांडीपुरा, सोनावरी, कंगन, और गांदरबल हैं. लद्दाख निर्वाचन क्षेत्र में नुब्रा, लेह, करगिल और जंस्कार है. पहले चरण में कुल 10,502,50 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 549,698 पुरुष और 500,539 महिलाएं हैं. इसके अलावा 13 ट्रांसजेंडर्स हैं. 15 निर्वाचन क्षेत्रों में से भदरवाह में सबसे ज्यादा 104354 वोटर हैं.

लद्दाख के नुब्रा में सबसे कम 13,054 मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने इन 15 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 1900 मतदान केंद्र बनाए गए. बांडीपुरा, गांदरबल और भदरवाह में सबसे ज्यादा 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं लेह में सबसे कम दो उम्मीदवार हैं. लेह में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें