प्रसव आपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने छोड़ा पेट में तौलिया
इंदौर: इंदौर में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. एक निजी अस्पताल के डॉक्टरनेमहिला के प्रसव ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में तौलिया छोड़ दिया, जिसके बाद महिला को पेट दर्द की शिकायत रहने लगी. इस गड़बडी का ऑपरेशन के करीब 20 महीने बाद खुलासा हुआ. इस मामले को लेकर महिला के […]
इंदौर: इंदौर में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. एक निजी अस्पताल के डॉक्टरनेमहिला के प्रसव ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में तौलिया छोड़ दिया, जिसके बाद महिला को पेट दर्द की शिकायत रहने लगी.
इस गड़बडी का ऑपरेशन के करीब 20 महीने बाद खुलासा हुआ. इस मामले को लेकर महिला के परिजनों ने अस्पताल के सामने आज विरोध प्रदर्शन किया.
खातीवाला टैंक क्षेत्र में रहने वाले अबिजेर महेश्वरवाला ने प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं को बताया कि उनकी पत्नी फरीदा (26) ने शहर के एक निजी अस्पताल में 15 मार्च 2013 को सिजेरियन ऑपरेशन के जरिये बच्चे को जन्म दिया था. इस ऑपरेशन के बाद से महिला को पेट से परेशान रहने लगी.
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले जब फरीदा को पेट में तेज दर्द हुआ, तो उन्हें एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोनोग्राफी में पता चला कि उनके पेट में तौलिया है. इस तौलिये को डॉक्टरों ने 7 नवंबर को सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर निकाल दिया.
महेश्वरवाला ने घटना से संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ उचित कदम उठाये जाए जाने की मांग की. इसके साथ ही कहा कि संबंधित निजी अस्पताल की ओर से उन्हें मुआवजा दिया जाये.