चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज फ्लाइट लेफ्टिनेंट के प्रवीण के परिवार वालों को 10 लाख रपये देने की घोषणा की. उनकी उत्तराखंड में बचाव अभियान के दौरान एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी.
जयललिता ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मैं हेलीकाप्टर के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट के प्रवीण के शोक संतप्त परिवार वालों के साथ संवेदना व्यक्त करती हूं जिनकी बचाव अभियान के दौरान दुर्घटना में मौत हो गई थी.’’ उल्लेखनीय है कि 27 वर्षीय प्रवीण उन 20 जवानों में शामिल थे जिनकी 25 जून को उत्तराखंड के गौरीकुंड में हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी.