कांग्रेस ने चंद्रबाबू पर लगाया ‘नौटंकी’ का आरोप

नयी दिल्ली : देहरादून में कांग्रेस और तेलगूदेशम पार्टी के सांसदों के बीच कल हुई कहासुनी के मामले में कांग्रेस ने आज तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधते हुए उन पर राहत कार्यों के नाम पर नाटक करने का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने एआईसीसी सचिव हनुमंत राव की आलोचना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

नयी दिल्ली : देहरादून में कांग्रेस और तेलगूदेशम पार्टी के सांसदों के बीच कल हुई कहासुनी के मामले में कांग्रेस ने आज तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधते हुए उन पर राहत कार्यों के नाम पर नाटक करने का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने एआईसीसी सचिव हनुमंत राव की आलोचना को भी खारिज कर दिया जिनका तेदेपा के सांसदों रमेश राठौड़ और के नारायण से देहरादून के जॉली ग्रांट हवाईअड्डे पर आंध्र प्रदेश के तीर्थयात्रियों को वापस ले जाने के मुद्दे पर झगड़ा हो गया था.

आंध्र प्रदेश से ही ताल्लुक रखने वालीं रेणुका ने कहा, ‘‘नायडू का वहां जाने का क्या मतलब था? वह वहां गये और उसके बाद उनके लोग गुंडागर्दी करने लगे और बचाये हुए लोगों की टिकट छीनने लगे. हमने उनके टिकट पहले ही बुक करा रखे थे. जब हमारे सांसदों ने नायडू से इस बारे में पूछा तो तेदेपा के दोनों नेता लड़ने लग गये.’’उन्होंने कहा, ‘‘यहां यह नाटक नहीं चलेगा. एन टी रामाराव बहुत लोकप्रिय अभिनेता थे. अब उनके दामाद :नायडू: अभिनेता बन गये.’’ रेणुका ने इस बात को भी खारिज कर दिया कि तेदेपा सदस्यों को राहत कार्य नहीं करने दिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘यह कैसा मजाक है? क्या ऐसा संभव है?’’

Next Article

Exit mobile version