72 प्रतिशत लोग मोदी के कामकाज से खुश : सर्वे

हिंदी समाचार चैनल न्यूज नेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के छह महीने पूरे होने पर उनकी लोकप्रियता का आकलन करने के लिए एक सर्वे किया. यह सर्वे यह जानने के लिए भी महत्वपूर्ण था कि क्या पीएम मोदी की लोकप्रियता अब भी पूर्व की तरह कायम है या उसमें कोई कमी आयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 10:19 AM

हिंदी समाचार चैनल न्यूज नेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के छह महीने पूरे होने पर उनकी लोकप्रियता का आकलन करने के लिए एक सर्वे किया. यह सर्वे यह जानने के लिए भी महत्वपूर्ण था कि क्या पीएम मोदी की लोकप्रियता अब भी पूर्व की तरह कायम है या उसमें कोई कमी आयी है. क्या एक प्रखर राजनेता व वक्ता देश के लिए एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री भी साबित हो पा रहा है या नहीं.

न्यूज नेशन के इस सर्वे में दिलचस्प नतीजे सामने आये. सर्वे में प्राप्‍त हुए आंकडे के अनुसार 72फीसदी लोग नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्‍ट नजर आए. वहीं 55 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार पर अपना भरोसा जताते हुए कहा कि यह सरकार महंगाई कम करने में सफल रही है.

वहीं 45 फीसदी लोगों का कहना था कि मोदी ने इन छह महीनों में कम काम किया इसके उलट 43फीसदी लोग इस विचार से असहमत नजर आए. प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से मोदी की लगातार विदेश यात्रा को देखते हुए करीब 77फीसदी लोगों ने माना कि जब से मोदी ने प्रधानमंत्री पद संभाला है तब से वैश्विक स्‍तर पर भारत की साख बढी है. 68 फीसदी लोगों ने स्‍वीकार किया कि छह महीने पहले जब से नयी सरकार का गठन हुआ, तब से उनका भरोसा इस सरकार के प्रति बढा.
इस सर्वे में मोदी सरकार के सबसे लोकप्रिय नेताओं में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज शुमार रहे.

Next Article

Exit mobile version