Advertisement
भुज के पास वायुसेना का मानवरहित विमान (यूएवी) दुर्घटनाग्रस्त
भुज (गुजरात): भारतीय वायुसेना द्वारा निगरानी के लिए प्रयुक्त होने वाला हीरोन मानवरहित विमान (यूएवी) आज गुजरात के कच्छ जिले में भुज कस्बे के पास एक गांव के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अहमदाबाद में रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर अभिषेक मातिमान ने पीटीआई से कहा, क्षेत्र में निगरानी करने के लिए प्रयुक्त होने वाला […]
भुज (गुजरात): भारतीय वायुसेना द्वारा निगरानी के लिए प्रयुक्त होने वाला हीरोन मानवरहित विमान (यूएवी) आज गुजरात के कच्छ जिले में भुज कस्बे के पास एक गांव के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
अहमदाबाद में रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर अभिषेक मातिमान ने पीटीआई से कहा, क्षेत्र में निगरानी करने के लिए प्रयुक्त होने वाला वायुसेना का हीरोन यूएवी कच्छ में भुज कस्बे से करीब 40 किलोमीटर दूर मानकुनवा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारी ने कहा कि हीरोन यूएवी की लागत लगभग 80 करोड रुपये है.
उन्होंने कहा, ‘कोर्ट आफ इंक्वायरी’ के अपने निष्कर्ष बताने के बाद इस हादसे का कारण पता चलेगा. चूंकि यूएवी रिमोट संचालित था तथा इसमें कोई सवार नहीं था, इसलिए हादसे का सटीक कारण अब तक पता नहीं चला है. भुज के पुलिस अधीक्षक डीएन पटेल के अनुसार, भुज के पास मानकुनवा गांव में हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
हीरोन मध्यम उंचाई तक उड़ने वाला इस्राइल ऐरोस्पेस उद्योग द्वारा विकसित मानवरहित विमान था. इसे भारत ने इस्राइल से अधिग्रहीत किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement