25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृतसर में 2 दिन में दो धमाके, RAF और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, बोले डीजीपी- IED ब्लास्ट नहीं

स्वर्ण मंदिर के पास विस्फोट की खबर के बाद सुरक्षा बलों ने अमृतसर में फ्लैग मार्च किया. अमृतसर के एडीसीपी मेहताब सिंह ने फ्लैग मार्च जनता के विश्वास को बहाल करने के लिए किया जा रहा है. वहीं, डीजीपी यादव ने बताया कि विस्फोटक को बहुत ही देसी तरीके से बनाया गया था.

Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर सोमवार को सुबह हुए विस्फोट में एक शख्स घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट उसी जगह हुआ जहां छह मई को विस्फोट हुआ था. यानी बीते दो दिनों में दो जगहों पर धमाके हुए. वहीं, विस्फोट को लेकर पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि यह आईईडी ब्लास्ट नहीं था क्योंकि मौके से किसी तरह का डेटोनेटर नहीं मिला है. पंजाब के डीजीपी ने कहा कि पुलिस पूरी तरह सक्षम है कानून व्यवस्था बरकरार रहेगी.

डिब्बे में रखा हो सकता है बम: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि घटनास्थल से कोई विस्फोटक नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोटक एक डिब्बे में रखा गया था. उन्होंने बताया कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि विस्फोट किसी की शरारत थी या इसके पीछे कोई आतंकी साजिश है. उन्होंने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और फोरेंसिक विभाग की एक टीम मौके पर पहुंच गई और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई.

विस्फोट के बाद फ्लैग मार्च: इधर, स्वर्ण मंदिर के पास विस्फोट की खबर के बाद सुरक्षा बलों ने अमृतसर में फ्लैग मार्च किया. अमृतसर के एडीसीपी मेहताब सिंह ने फ्लैग मार्च जनता के विश्वास को बहाल करने के लिए किया जा रहा है. वहीं, डीजीपी यादव ने कहा कि विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया. उन्होंने बताया कि विस्फोटक को बहुत ही देसी तरीके से बनाया गया था. हालांकि, किसी छर्रे का इस्तेमाल नहीं किया गया, लेकिन विस्फोट की आवाज तेज थी.

धमाके की हो रही गहन जांच: प्रशासन ने घटना को लेकर कहा है कि इलाके में दो विस्फोटों की वैज्ञानिक रूप से जांच की जा रही है. फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है. पुलिस ने कहा कि हमें विस्फोट करने वाला कोई उपकरण या विस्फोटक नहीं मिला. वहीं, प्रशासन का कहना है कि इलाके के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है.

सामान्य है स्थिति: डीजीपी ने कहा कि मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सब कुछ सामान्य है और हम शांति और सद्भाव बनाए रखेंगे. लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए. पंजाब पुलिस राज्य की सुरक्षा को लेकर चौकस है. अमृतसर के पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा कि करीब 30 घंटे के भीतर हुए दो विस्फोटों के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा, हमने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और जिस स्थान पर विस्फोट हुआ है, उसकी घेराबंदी कर दी गई है.
भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Air India Urine Case: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और डीजीसीए को जारी किया नोटिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें