Loading election data...

कोरोना के सभी वेरिएंट से लड़ने की ताकत रखती है DRDO की 2-DG दवा, नये शोध में हुआ खुलासा

Corona varient 2-dg covid medicine |drdo drug Update: 2-DG दवा को लेकर पहले ही DRDO ने बताया था कि इसे काफी शोध के बाद तैयार किया गया है. अब इस दावे को ताजा हुआ शोध और मजबूत कर रहा है. 1 जून को डीआरडीओ ने इस दवा के संबंध में जानकारी देते हुए कहा था 2-DG दवा को अस्पताल में भर्ती मरीजों में सहायक चिकित्सा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2021 8:24 AM

2-DG दवा कोरोना वायरस के सभी वेरिएंट से लड़ने में प्रभावी है. एक शोध में इस बात की जानकारी दी गयी है और अबतक इस्तेमाल हुए दवा पर शोध किया गया है. इस शोध में दवा कितनी प्रभावी है इसे लेकर जानकारी सामने आयी है डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) की तरफ से इस दवा को तैयार किया गया था.

2-DG दवा को लेकर पहले ही DRDO ने बताया था कि इसे काफी शोध के बाद तैयार किया गया है. अब इस दावे को ताजा हुआ शोध और मजबूत कर रहा है. 1 जून को डीआरडीओ ने इस दवा के संबंध में जानकारी देते हुए कहा था 2-DG दवा को अस्पताल में भर्ती मरीजों में सहायक चिकित्सा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Also Read: एक साल तक नहीं हुई जमानत याचिका पर सुनवाई, हैरान हुआ सुप्रीम कोर्ट कहा- यह तो आरोपी के अधिकारों का हनन है

अब एएनआई ने इस शोध का जिक्र करते हुए जानकारी दी है कि डीआरडीओ की दवा 2-DG कोविड-19 के सभी वेरिएंट्स से लड़ने में कारगर है और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकती है. इसके इस्तेामल से मरीजों को राहत मिलती है यह कोरोना वायरस के खिलाफ असरदार है. इस दवा को लेकर 15 जून को रिपोर्ट प्रकाशित की गयी है इस शोध में अनंत नारायण भट्ट, अभिषेक कुमार, योगेश राय, धिविय वेदागिरी सहित कई अन्य लोग शामिल हैं जिन्होंने इसका असर, इसके प्रभाव पर शोध किया है.

इस दवा को लंबे शोध और रिसर्च के बाद तैयार किया गया था. भारत लगातार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए ऐसे तरीकों की, दवाओं की वैक्सीन की खोज में लगा है जिससे आसानी से कोरोना संक्रमण के सभी वेरिएंट से निपटा जा सके. ध्यान रहे कि 17 मई को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और डॉक्टर हर्ष वर्धन ने इस दवा को इस्तेमाल करने के लिए जारी किया था.

ऑक्सीजन की कमी और संक्रमण से होने वाले असर पर यह दवा कारगर है और इस पर लगातार हो रही नयी – नयी शोध भी इस दवा के बेहतर होने की तरफ इशारा कर रही है. दवा इतनी असरदार है कि यह ऑक्सीजन की कमी को 40 फीसद तक दूर करने की कोशिश करती है.

Also Read: Unlock In India 2021 : खुल गये ताजमहल और लालकिला जैसे स्मारक- टिकट और प्रवेश को लेकर हुआ है बड़ा बदलाव

इस दवा के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिली और इसकी मदद से कई लोगों की सेहत में सुधार देखा गया है. इस दवा की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं रखी गयी है यह 900 रुपये में मिल रही है हालांकि केंद्र सरकार इसे राज्य सरकारों को और कम कीमत पर उपलब्ध करा रही है जिसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा. अभी दवा को लेकर और भी कई तरह के रिसर्च हो रहे हैं जिसमें पहले से अन्य बीमारियों से लड़ रहे लोगों पर इस दवा का कितना असर पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version