कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5 मिनट के अंदर दो बार हिली धरती
कर्नाटक में सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. बेंगलुरु से करीब 70 किलोमीटर दूर सुबह दो भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक पहला झटका 2.9 तीव्रता का आया. इसके बाद दूसरा झटका 3.0 तीव्रता का आया.
कर्नाटक में सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. बेंगलुरु से करीब 70 किलोमीटर दूर सुबह दो भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक पहला झटका 2.9 तीव्रता का आया. इसके बाद दूसरा झटका 3.0 तीव्रता का आया. राहत की बात यहीं है कि अभी तक भूकंप से किसी के जानमाल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है.
Two earthquakes of magnitude 2.9 & 3.0 were recorded in Chikkaballapura District today morning, says Karnataka State Natural Disaster Monitoring Centre.
— ANI (@ANI) December 22, 2021
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने ट्विट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा में एक के बाद एक कर दो भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके बेंगलुरु से करीब 70 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में आये. भूकंप सुबह सात बजकर नौ मिनट पर आया.
एनसीएस (NCS) ने ट्वीट करके बताया कि कर्नाटक के बेंगलुरू से करीब 70 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में आज यानी बुधवार सुबह सात बजकर 9 मिनट 36 सेकंड पर 11 किलोमीटर गहराई में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया. फिर एक अन्य ट्वीट में एनसीएस ने बताया कि कर्नाटक के बेंगलुरू से करीब 66 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में बुधवार सुबह सात बजकर 14 मिनट 32 सेकंड पर 23 किलोमीटर गहराई में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया.
Posted by: Pritish Sahay