Weather Forecast: कड़ाके की ठंड के साथ हुआ नए साल का आगमन, जानिए 2 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast: नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड के साथ हुआ है. दिल्ली से लेकर पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी मौसम का यही हाल रहेगा.

By Pritish Sahay | January 1, 2025 5:59 PM

Weather Forecast: नये साल का आगाज कड़ाके की ठंड के साथ हुआ है. दिल्ली से लेकर पूरे उत्तर भारत में सिरहन वाली सर्दी पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा,पंजाब, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्य भीषण सर्दी की चपेट में हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण इन मैदानी इलाकों का तापमान और गिर सकता है. उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर भी चल रही है. जिसके कारण कनकनी वाली सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जनवरी के पहले सप्ताह में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.

Kal ka mausam: अभी और सताएगी सर्दी

पहाड़ों में जारी है बर्फबारी

मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह पहाड़ों में बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले दिनों में घाटी में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बर्फबारी का भी अनुमान है.

Kal ka mausam: पहाड़ों में जारी रहेगी बर्फबारी

दिल्ली-एनसीआर में गिरा पारा

नये साल की शुरुआत दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ हुई है. दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में सर्दी और शीतलहर का सितम जारी रहेगा.

Kal ka mausam: दिल्ली में शीतलहर का दौर

यूपी में 5 डिग्री से भी नीचे जाएगा पारा

यूपी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में कम से कम 50 जिलों में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.

Kal ka mausam: यूपी में और गिरेगा पारा

राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी

राजस्थान में उत्तरी बफीर्ली हवाओं के असर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में गलन वाली ठंड से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. कई जगहों पर घना कोहरा जम रहा है. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार शीतलहर आने वाले दो तीन दिनों तक जारी रह सकता है. जयपुर, अजमेर, राजसमंद, सीकर, पाली, कोटा, जोधपुर, उदयपुर में ठंड के साथ धुंध छा रहा है.

Kal ka mausam: राजस्थान में हाड़ कंपाएगी ठंड

पंजाब हरियाणा में भीषण सर्दी

हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. तापमान में गिरावट से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. हरियाणा का नारनौल मंगलवार को राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Kal ka mausam: पंजाब हरियाणा में ठिठुरे लोग

झारखंड का मौसम

झारखंड में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड में अगले दो दिनों के भीतर तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की उम्मीद है. कई जिलों में शीतलहर भी चल सकती है.

Kal ka mausam: झारखंड में बढ़ी ठंड

बिहार का मौसम

बिहार के का भी है. पछुआ हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी. कई इलाकों में घना कोहरा जमने की उम्मीद है.

Kal ka mausam: बिहार में पछुआ हवाओ ने बढ़ाई सर्दी

Next Article

Exit mobile version