Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकवादी को ढेर कर दिया है. माना जा रहा है कि दोनों आतंकी बीते दिनों कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल थे. वहीं, मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है. आतंकी इलाके की एक मस्जिद में छिपे थे. जिसके कारण सुरक्षाबलों ने काफी संयम बरता और बड़ी सावधानी से कार्रवाई को अंजाम दिया.
जवानों ने की इलाके की घेराबंदी: सुरक्षाबलों को हथियारों से लैस आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पदगामपुर इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. जवानों ने घेराबंदी के बाद तलाशी लेना शुरू किया. इसी दौरान एक आतंकी मस्जिद परिसर में मारा गया. जबकि दूसरा खिड़की से कूदकर मस्जिद के पास एक मकान में छिप गया था. जवानों ने उसे भी ढेर कर दिया. दोनों आतंकी की पहचान पहचान आकिब मुश्ताक और एजाज भट के रूप में हुई है.
Awantipora encounter | We received info yesterday and based on that a joint operation was launched with CRPF and Army. During the search, one terrorist was found in a mosque. One jawan was injured during the firing and later succumbed to his injuries: Rayees Mohammad Bhat, DIG pic.twitter.com/WmjTSthgDR
— ANI (@ANI) February 28, 2023
एक जवान भी शहीद: सेना की पूरी कार्रवाई में दोनों ओर से कई-कई राउंड फायरिंग हुई. इसी दौरान आतंकियों की गोली एक जवान को भी लग गई. 55 राष्ट्रीय राइफल्स के एक जवान की जांघ में गोली लगी थी. जिससे उसकी एक मुख्य धमनी को नुकसान पहुंचा, और अत्यधिक खून बह जाने के कारण वो शहीद हो गया.
The second terrorist has been identified as Azaz Ahmed Bhat who worked for the Jaish. 2 AK type rifles, one pistol recovered. Both of them were involved in the recent killing of a minority. The operation has been called off: Rayees Mohammad Bhat, DIG pic.twitter.com/xzpwr2ejLz
— ANI (@ANI) February 28, 2023
कश्मीरी पंडित संजय सिंह की हत्या में थे दोनों शामिल: बीते दिनों रविवार को जम्मू कश्मीर में बैंक के सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि संजय शर्मी की टारगेट कीलिंग में ये दोनों भी शामिल थे.
गौरतलब है कि इससे पहले कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय शर्मा ने भी ट्वीट कर लिखा था कि पुलवामा में मारे गए आतंकवादी की पहचान आकिब मुश्ताक भट के तौर पर हुई है. ADGP कश्मीर के मुताबिक अकीब मुस्ताक भट पहले आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम किया था, फिलहाल वो आतंकी संगठन TRF के लिए काम कर रहा था.
भाषा इनपुट के साथ