पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके से सोमवार सुबह आग लगने की खबर आयी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जानकारी के अनुसार यहां एक एक बहुमंजिला पार्किंग स्थल में सोमवार सुबह आग लगने से 20 कार जलकर खाक हो गईं. इस बाबत पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी और बताया गया कि यह आग तब लगी जब 23 वर्ष के एक युवक ने एक व्यक्ति से बदला लेने के लिए उसके वाहन में कथित रूप से आग लगा दी.
इस घटना का वीडियो कांग्रेस नेता आदित्य गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसपर यूजर की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मेरे वार्ड सुभाष नगर में सुबह 3 बजे के आस-पास किसी असामाजिक तत्व ने MCD की मल्टी लेवल कार पार्किंग में आग लगा दी, जिसमें लगभग 30-35 गाड़ियां जलकर ख़ाक हो गई हैं. मैं सुबह से ही मौके पर मौजूद हूं और दोषी को पकड़वाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं.
मामले को लेकर दमकल अधिकारियों ने कहा कि एमसीडी पार्किंग स्थल के भूमिगत तल में आग लगने की सूचना सुबह करीब चार बजे मिली और दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग पर सुबह छह बजकर 10 मिनट पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान सुभाष नगर निवासी यश अरोड़ा के रूप में की गयी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने मामले को लेकर जानकारी दी कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी एक अर्टिगा कार के मालिक से निजी दुश्मनी थी और उससे बदला लेने के लिए अरोड़ा ने पार्किंग स्थल में खड़ी कार को जला दिया. अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में, भारतीय दंड संहिता की धारा 436 और 427 एवं संबंधित धाराओं में एक मामला दर्ज किया गया है.
Also Read: Delhi Metro: दिल्ली के बॉटनिकल गार्डन रूट पर मेट्रो सेवा फिर से बहाल, ड्रोन के कारण हुई थी बाधित
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि 20 कार में से 14 की पंजीकरण संख्या का पता लगा लिया गया. आग से क्षतिग्रस्त होने के कारण शेष वाहनों की पंजीकरण संख्या की पहचान नहीं की जा सकी. राजौरी गार्डन थाने के अधिकारियों को आग लगने की सूचना सुबह करीब साढ़े चार बजे मिली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पार्किंग स्थल के भूमिगत तल में 20 कार जली हुई पाई गईं, जिनमें से कुछ वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गये.
मेरे वॉर्ड #SubhashNagar में सुबह 3 बजे के आस-पास किसी असामाजिक तत्व ने MCD की मल्टी लेवल कार पार्किंग में आग लगा दी जिसमें लगभग 30-35 गाड़ियाँ जलकर ख़ाक हो गई हैं।
मैं सुबह से ही मौक़े पर मौजूद हूं और दोषी को पकड़वाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं pic.twitter.com/itbGV2wQ7U
— Aditya Goswami (@AdityaGoswami_) December 26, 2022
अधिकारी ने कहा कि जब एमसीडी पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो एक व्यक्ति अर्टिगा कार के टायर में आग लगाते देखा गया और उसके बाद खड़ी अन्य कारों में भी आग लग गयी. आरोपी को सफेद रंग की होंडा सीआरवी कार में आते देखा गया और घटना के बाद वह उसी वाहन से वहां से चला गया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी का पता लगाया और बाद में उसे पकड़ लिया गया.
नोट: जो वीडियो इम्बेड किया गया है उसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
भाषा इनपुट के साथ