गुवाहाटी : नरेन्द्र मोदी इस सप्ताहांत प्रधानमंत्री के रुप में असम के अपने पहले दौरे पर जाएंगे और राज्य के पुलिस प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी यहां 29 नवम्बर को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे और उम्मीद है कि वह मेघालय के लिए पहली रेलगाडी को हरी झंडी दिखाएंगे. वह पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में एक नई रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे.उसी शाम मोदी पूर्वोत्तर के एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक के 75 वर्ष पूरे होने पर एक समारोह का उद्घाटन करेंगे.
अगले दिन प्रधानमंत्री सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशकों के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे.वह गुप्तचर ब्यूरो के अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित करेंगे. सूत्रों ने बताया कि राज्य में मोदी का अंतिम कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करना है.
असम भाजपा के अध्यक्ष सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा की राज्य इकाई मोदी को राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन सौंपेगी.