साल 2014 में दंगों में 90 लोग मारे गए: रिजिजू

नयी दिल्ली: देश में इस वर्ष अक्तूबर तक हुई सांप्रदायिक हिंसा की 561 घटनाओं में कुल 90 लोगों की जान गयी जबकि 1688 अन्य घायल हो गये. वर्ष 2013 की समान अवधि में हुई ऐसी घटनाओं की तुलना में 19 प्रतिशत की कमी आयी है. गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने एक सवाल के लिखित जवाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:55 PM
नयी दिल्ली: देश में इस वर्ष अक्तूबर तक हुई सांप्रदायिक हिंसा की 561 घटनाओं में कुल 90 लोगों की जान गयी जबकि 1688 अन्य घायल हो गये. वर्ष 2013 की समान अवधि में हुई ऐसी घटनाओं की तुलना में 19 प्रतिशत की कमी आयी है.
गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जनवरी से अक्तूबर 2013 के दौरान देश में सांप्रदायिक हिंसा की 694 घटनाएं हुई थीं.
उन्होंने कहा कि इन सांप्रदायिक घटनाओं के पीछे धार्मिक, लिंग भेद संबंधी मुद्दे, भूमि एवं संपत्ति विवाद एवं अन्य कारण थे.

Next Article

Exit mobile version