महिलाओं ने पुलिस पर अनैतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया
जबलपुर (मप्र) : दो महिलाओं द्वारा पुलिस कर्मियों पर अनैतिक संबंध बनाने के आरोप को लेकर दायर की गयी याचिका पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक एवं सागर के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के के त्रिवेदी की एकल पीठ ने […]
जबलपुर (मप्र) : दो महिलाओं द्वारा पुलिस कर्मियों पर अनैतिक संबंध बनाने के आरोप को लेकर दायर की गयी याचिका पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक एवं सागर के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के के त्रिवेदी की एकल पीठ ने पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में की गई कार्यवाही की रिपोर्ट भी पेश करने के निर्देश जारी किये है.
सागर जिले के बीना के रामवार्ड निवासी केसली अहिरवार और आरती अहिरवार की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया है कि वह बीड़ी बनाकर परिवार का भारण-पोषण करती है. बीना पुलिस स्टेशन में पदस्थ आरक्षक उबेस खान और मल सिंह पुलिस की चीता मोबाइल में है.
दोनों अक्सर घर आकर वर्दी का रोब दिखाकर शराब के लिए रुपये की मांग करते है. अनैतिक संबंध बनाने की नीयत से परेशान करते हंै और रात के समय घर आकर दरवाजा खटखटाते हुए गाली-गलौच करते हैं. बात नहीं मानने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते है.