शीतकालीन सत्र : टीएमसी ने राज्यसभा में उठाया मोदी-अदाणी मुद्दा
नयी दिल्ली : संसद सत्र के चौथे दिन आज कालेधन के मुद्दे पर दोपहर दो बजे वित्त मंत्री अरुण जेटली सवालों के जवाब देंगे. संसद में टीएमसी के सांसद काला शॉल ओढ़कर आए हैं. वे काले धन मामले को लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले वे सदन में काला छाता लेकर पहुंचे […]
नयी दिल्ली : संसद सत्र के चौथे दिन आज कालेधन के मुद्दे पर दोपहर दो बजे वित्त मंत्री अरुण जेटली सवालों के जवाब देंगे. संसद में टीएमसी के सांसद काला शॉल ओढ़कर आए हैं. वे काले धन मामले को लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले वे सदन में काला छाता लेकर पहुंचे थे.
हैदराबाद हवाई अड्डे से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम हटाये जाने के मुद्दे पर कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
टीएमसी सांसदो ने राज्यसभा में अदानी का मुद्दा उठाते हुए नरेंद्र मोदी पर ऑस्ट्रेलिया में उन्हें फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है.टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में कहा गौतम अदानी को विदेश के दौरे पर खुद पीएम ले जाते हैं. डेरेक के इस बयान के बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया.
इससे पहले संसदीय कार्यमेत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि कुछ सांसद कह रहे हैं कि सरकार को काले धन मामले पर माफी मांगनी चाहिए. वे बतायें कि हमें ऐसा क्यों करना चाहिए.
नायडू ने कहा काला धन कांग्रेस के कार्यकाल में जमा किए गये हैं. इसकी जांच के लिए उन्होंने कुछ कदम भी नहीं उठाया. हमने सत्ता में आते ही काला धन मामले में कार्रवाई करते हुए एसआइटी का गठन किया जो मामले की जांच कर रहा है. इस मुद्दे को पीएम नरेंद्र मोदी ने जी-20 में भी उठाया. हमारे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है. नियम के अनुसार हम किसी भी मुद्दे पर संसद में बहस करने के लिए तैयार हैं.
इससे पहले कल बुधवार को अरुण जेटली ने राज्यसभा में भी सवालों के जवाब दिए थे. उन्होंने कहा था कि सरकार विदेशी खातेदारों के नाम अभी नहीं बता सकती. राज्यसभा में वित्त मंत्री ने कहा था कि विदेश में हुए समझौते की वजह से अभी नाम नहीं बताया जा सकता. उन्होंने आगे बताया था कि जब सबूत के साथ चार्जशीट होगी तब विदेशी खातेदारों के नाम सामने आ जाएंगे.