फरुखाबाद : भाजपा सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी ने आज कहा कि विकलांगों के उपकरण घोटाले में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के जाकिर हुसैन ट्रस्ट के खिलाफ सीबीआइ जांच होगी.
उन्नाव से सांसद साक्षी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘खुर्शीद के जाकिर हुसैन ट्रस्ट के खिलाफ सीबीआई जांच होगी और वह जेल भी जाएंगे.’’ उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में मंत्री मोहम्मद आजम खां पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘‘तुष्टिकरण की नीति सपा को खत्म कर देगी_ रही सही कसर मोहम्मद आजम खां पूरी कर देंगे.
साक्षी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से काला धन और आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व समुदाय एक हो गया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से हिन्दू ही नहीं, बल्कि मुसलमान भी त्रस्त हैं. आतंकवादी मंदिरों पर ही नहीं बल्कि मस्जिदों पर भी हमले कर रहे हैं.