पाक सरकार के कामकाज संभालने के बाद वार्ता: खुर्शीद
श्रीनगर: भारत ने आज कहा कि पाकिस्तान के साथ समग्र वार्ता वहां की नई सरकार के कामकाज पूरी तरह संभाल लेने के बाद तथा दोनों देशों के बीच विश्वास पैदा करने के लिए उठाए जाने वाले लंबित कदमों के कार्यान्वित होने पर बहाल होगी. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह […]
श्रीनगर: भारत ने आज कहा कि पाकिस्तान के साथ समग्र वार्ता वहां की नई सरकार के कामकाज पूरी तरह संभाल लेने के बाद तथा दोनों देशों के बीच विश्वास पैदा करने के लिए उठाए जाने वाले लंबित कदमों के कार्यान्वित होने पर बहाल होगी.
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह उचित नहीं होगा कि हम शुरुआत में ही कुछ भी कहें. अभी माहौल अच्छा है. इसमें और सुधार होने दीजिए जो वार्ता के लिए उपयोगी हो. ’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नई सरकार को कामकाज संभालने दीजिए और अपना काम समझ लेने दीजिए. उसके बाद हम इसे बहाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर दोनों सरकारों और लोगों को प्रगति होने की उम्मीद है तथा हम इस पर कुछ संतोष हासिल करेंगे. उसके बाद चीजें वहां से सुचारु रुप से आगे बढ़ सकती हैं.
खुर्शीद ने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद कहा कि अभी सरकार का जोर मुद्दों पर आधारित बातचीत बहाल करने पर है जिनमें खास विषयों में प्रगति हो सकती है. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर तुरंत प्रगति की उम्मीद संभव नहीं है.