तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था अमरनाथ रवाना
जम्मू : दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ की गुफा के लिए 2279 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच आज जम्मू आधार शिविर से रवाना हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से 79 वाहनों में ये तीर्थयात्री पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए जिनमें 1606 पुरुष, 399 महिलाएं,84 […]
जम्मू : दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ की गुफा के लिए 2279 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच आज जम्मू आधार शिविर से रवाना हो गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से 79 वाहनों में ये तीर्थयात्री पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए जिनमें 1606 पुरुष, 399 महिलाएं,84 बच्चे और 190 साधु शामिल हैं. ये जत्था आज तड़के करीब पांच बजकर 12 मिनट पर रवाना हुआ.
तीर्थयात्रियों का यह काफिला जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले को पार कर गया है और कश्मीर घाटी में पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों की ओर बढ़ रहा है.आज के जत्थे समेत 5436 तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा के लिए जम्मू से रवाना हो चुके हैं.