जम्मू-कश्मीर में आफ्सपा की जरुरत: खुर्शीद
श्रीनगर: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की जान की रक्षा करने के लिए सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (आफ्सपा) की जरुरत है. खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप इस बात पर जिरह नहीं कर सकते कि आफ्सपा की जरुरत नहीं है और आप इस पर भी जिरह नहीं कर […]
श्रीनगर: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की जान की रक्षा करने के लिए सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (आफ्सपा) की जरुरत है.
खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप इस बात पर जिरह नहीं कर सकते कि आफ्सपा की जरुरत नहीं है और आप इस पर भी जिरह नहीं कर सकते कि हम अब इसे हटा सकते हैं. आप इस बात पर जिरह कर सकते हैं कि हम इस पर कुछ और सख्ती कर सकते हैं, लेकिन इसे पूरी तरह हटाने की बात करना तार्किक और समझदारी नहीं है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले पर मुङो फैसला नहीं करना है. इस पर गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री को आखिरी फैसला करना है.’’ खुर्शीद ने कहा, ‘‘हमने अपने कुछ बहादुर लोगों को खोया है. वे अपनी मर्जी से यहां नहीं आए थे. उन्हें आदेश दिया गया था. हाल ही में आठ जवानों को अपनी जान गवांनी पड़ी.’’