14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमर ने अनुच्छेद 370 पर आडवाणी की चुप्पी पर किया सवाल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री को 1998 और 2004 के बीच केंद्र में राजग के शासन के दौरान अनुच्छेद 370 निरस्त करने पर अपनी चुप्पी का कारण बताना चाहिए. उमर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर लिखा, ‘‘मुङो संयम […]

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री को 1998 और 2004 के बीच केंद्र में राजग के शासन के दौरान अनुच्छेद 370 निरस्त करने पर अपनी चुप्पी का कारण बताना चाहिए.

उमर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर लिखा, ‘‘मुङो संयम दिखाने की सलाह देने के बजाय आडवाणी जी को कुछ ब्लॉग स्पेस का उपयोग 1998-2004 के दौरान अनुच्छेद 370 पर अपनी चुप्पी का कारण बताने के लिए करना चाहिए.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शायद वह इस बारे में भी ब्लॉग कर सकते हैं कि अनुच्छेद 370 हटाने के लिए किस तरह की संवैधानिक प्रणाली अपनाने की उनकी योजना है.

मैं संभवत: उनके विवेक से कुछ सीख सकूंगा.’’ उमर ने अनुच्छेद 370 खत्म करने की भाजपा की मांग की आलोचना की थी. इसपर आडवाणी ने अपने नवीनतम ब्लॉग पोस्ट में उमर की आलोचना की और कहा कि वह ‘‘धोखा देना और ठगना’’ जैसे शब्द इस्तेमाल नहीं करें. आडवाणी ने यह भी सफाई दी कि उनकी पार्टी ने हमेशा अनुच्छेद 370 का विरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें