पाकिस्तान के 17 मछुआरे गिरफ्तार
।। भारतीय जलक्षेत्र में घुसने का है आरोप ।।कच्छ, गुजरात: गुजरात के कच्छ में कोटेश्वर तट पर पडाला क्रीक के पास भारतीय जल क्षेत्र में अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे 17 पाकिस्तानियों को उनकी दो नौकाओं के साथ गिरफ्तार किया गया. बीएसएफ के महानिरीक्षक :गुजरात सीमांत: ए के सिन्हा ने प्रेट्र को आज बताया, […]
।। भारतीय जलक्षेत्र में घुसने का है आरोप ।।
कच्छ, गुजरात: गुजरात के कच्छ में कोटेश्वर तट पर पडाला क्रीक के पास भारतीय जल क्षेत्र में अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे 17 पाकिस्तानियों को उनकी दो नौकाओं के साथ गिरफ्तार किया गया.
बीएसएफ के महानिरीक्षक :गुजरात सीमांत: ए के सिन्हा ने प्रेट्र को आज बताया, ‘‘कल रात गश्त के दौरान मछुआरों की तरह प्रतीत हो रहे 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि छह मछुआरे आज शाम को खोज अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए.’’ सिन्हा ने बताया कि उनकी नौकाओं से 40 किलोग्राम मछलियां बरामद हुईं.
उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तार मछुआरों को कल पूछताछ के लिए भुज में संयुक्त पूछताछ केंद्र में लाया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि उनके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है.