रेलकर्मियों के संगठन की अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी
नयी दिल्ली: रेलकर्मियों के संगठन अखिल भारतीय रेलकर्मी महासंघ (एआईआरएफ) ने शुक्रवार को धमकी दी कि सातवां वेतन आयोग गठित करने और नई पेंशन योजना को खत्म करने की उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह लोग अनिश्चिकालीन हड़ताल करेंगे. एआईआरएफ के महासचिव शिवगोपाल मिश्र ने कहा, ‘‘हमने रेल मंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे से कल मुलाकात […]
नयी दिल्ली: रेलकर्मियों के संगठन अखिल भारतीय रेलकर्मी महासंघ (एआईआरएफ) ने शुक्रवार को धमकी दी कि सातवां वेतन आयोग गठित करने और नई पेंशन योजना को खत्म करने की उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह लोग अनिश्चिकालीन हड़ताल करेंगे.
एआईआरएफ के महासचिव शिवगोपाल मिश्र ने कहा, ‘‘हमने रेल मंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे से कल मुलाकात की थी और उन्हें अपनी मांगों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे. उन्होंने कोई आश्वासन नहीं दिया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम हड़ताल के लिए उचित तिथि को अंतिम रुप देने के लिए दूसरे संगठनों से बात कर रहे हैं.’’उधर, हड़ताल की इस धमकी के बारे में खड़गे ने कहा, ‘‘मैं इस बारे में नहीं जानता. मैं अभी कार्यभार संभाला है और मुङो देखने दीजिए.’’ एआईआरएफ में 10.26 लाख सदस्य हैं और यह सबसे बड़ी रेलवे यूनियन है.