22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2023 Aero India: HAL ने विमान से भगवान हनुमान की तस्वीर हटायी, जानें कारण

2023 Aero India: प्रशिक्षण लड़ाकू विमान HLFT-42 को बेंगलुरु में आयोजित किये जा रहे 'एयरो इंडिया-2023' में प्रदर्शित किया जा रहा है. एशिया के सबसे बड़े एयर शो के पहले दिन ‘तूफान आ रहा है’ नारे वाली भगवान हनुमान की तस्वीर विमान पर देखी जा सकती थी. एयरो इंडिया शो सोमवार से शुरू हुआ था.

2023 Aero India: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने मंगलवार को ‘हिंदुस्तान लीड इन फाइटर ट्रेनर (एचएलएफटी)-42’ विमान से भगवान हनुमान की तस्वीर हटा दी है. प्रशिक्षण लड़ाकू विमान HLFT-42 को बेंगलुरु में आयोजित किये जा रहे ‘एयरो इंडिया-2023‘ में प्रदर्शित किया जा रहा है. एशिया के सबसे बड़े एयर शो के पहले दिन ‘तूफान आ रहा है’ नारे वाली भगवान हनुमान की तस्वीर विमान पर देखी जा सकती थी. एयरो इंडिया शो सोमवार से शुरू हुआ था.

‘HAL का एक विमान था, जिसे HF-24 मारुत कहा जाता था’

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के एक अधिकारी ने कहा, ‘HAL का एक विमान हुआ करता था, जिसे HF-24 मारुत (अर्थात् हवा) कहा जाता था. HLFT-42 विमान के नाम की व्युत्पत्ति इसी से हुई है. इससे भगवान हनुमान की तस्वीर का कोई लेना-देना नहीं है.’ उन्होंने कहा कि इसका मकसद विमान की ताकत दिखाना था. एचएएल ने एयरो इंडिया में पहली बार एचएलएफटी-42 विमान प्रदर्शित किया है. एचएलएफटी-42 अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक प्रशिक्षण विमान है, जो आधुनिक लड़ाकू विमान प्रशिक्षण में ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभाएगा.

HAL ने पहली बार HLFT-42 के स्केल मॉडल को प्रदर्शित किया

इस एयरो इंडिया शो में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड पहली बार हिंदुस्तान लीड इन फाइटर ट्रेनर (HLFT-42) के स्केल मॉडल को प्रदर्शित किया गया. एयरो शो के इतने बड़े आयोजन में कई एयरक्राफ्ट शामिल हुए, लेकिन यह फाइटर ट्रेनर (HLFT-42) का स्केल मॉडल चर्चा का केंद्र बना रहा. HLFT-42 एयर क्राफ्ट के विंग्स पर “बजरंग बली” की तस्वीर छपी हुई थी. HAL ने इस विमान के बारे में बताया कि HLFT-42 ‘नेक्स्ट जेन सुपरसोनिक ट्रेनर’ है जो आधुनिक लड़ाकू विमान प्रशिक्षण में “महत्वपूर्ण भूमिका” निभाएगा.

Also Read: PM Modi: एयर इंडिया और बोइंग के बीच ऐतिहासिक समझौता, मोदी और बाइडेन ने की समझौते की सराहना
इस संस्करण का विषय ‘द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज’

एयरो इंडिया के इस संस्करण का विषय द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज है. प्रदर्शनी में सरकार के मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड विजन के अनुरूप स्वदेशी उपकरणों और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. शो के दौरान स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान–तेजस, HTT-40, डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, light combat helicopter और Advanced Light Helicopter को निर्यात के लिए पेश किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें