10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुंछ और उधमपुर में मोदी की रैली आज, सुरक्षा के पुख्‍ता इंतेजाम

जम्मू : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत दिलाने की मुहिम के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. जम्मू के पुंछ और उधमपुर में होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतेजाम किये गए हैं. कल अरनिया में हुए आतंकी हमले को […]

जम्मू : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत दिलाने की मुहिम के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. जम्मू के पुंछ और उधमपुर में होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतेजाम किये गए हैं.

कल अरनिया में हुए आतंकी हमले को देखते हुए पीएम की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस हमले ने सुरक्षा एजेंसियों के सिर पर बल पैदा कर दिए हैं. पीएम की रैली से पहले जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.

राज्य में चुनाव के दूसरे चरण को देखते हुए भाजपा ने कमर कस ली है. पीएम की इन रैलियों में हजारों समर्थकों के जुटने की उम्मीद है. इससे पहले 22 नवंबर को किश्तवाड़ में मोदी की रैली में करीब 40 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे.

किश्तवाड़ की रैली में नरेंद्र मोदी ने राज्य के उमर अब्दुल्ला सरकार पर जमकर हमला किया था. काले धन को लेकर उन्होंने कांग्रेस की भी खिंचाई की थी. उम्मीद है कि आज की रैली में भी नरेंद्र मोदी के निशाने पर ये दोनों ही रहेंगे.

आपको बता दें कि 25 नवंबर को पहले चरण के चुनाव में वोटरों ने आतंकियों की धमकी को दरकिनार कर 15 सीटों पर रिकॉर्डतोड़ 71 फीसदी से ज्यादा मतदान किया था. वोटिंग में दूसरे चरण के तहत 2 दिसंबर को 18 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

वोटिंग के इस प्रतिशत से घाटी के अलगाववादी काफी परेशान हैं. बताया जा रहा है कि चुनाव में बाधा पहुंचाने के लिए गुरूवार को आतंकी हमला करवाया गया है. अरनिया में हुए आतंकी हमले पर राज्य के मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए ट्विटर पर नरेंद्र मोदी की आलोचना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें