25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक में लापता भारतीयों के मामले में हरजीत पर पूरा यकीन नहीं, तलाश अब भी जारी : विदेश मंत्री

नयी दिल्ली : जून में आइएसआइएस के द्वारा इराक के मोसुल से लापता 40 में से 39 को आतंकियों ने मार डाला है इस बात का खुलासा हिंदी चैनल एबीपी न्यूज ने किया है हालांकि विदेश मंत्रालय ने इस खबर को नकार दिया है.संसद के उच्च सदन राज्यसभा में सरकार की आज इस मुद्दे पर […]

नयी दिल्ली : जून में आइएसआइएस के द्वारा इराक के मोसुल से लापता 40 में से 39 को आतंकियों ने मार डाला है इस बात का खुलासा हिंदी चैनल एबीपी न्यूज ने किया है हालांकि विदेश मंत्रालय ने इस खबर को नकार दिया है.संसद के उच्च सदन राज्यसभा में सरकार की आज इस मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार घेराबंदी की.

इस मुद्दे पर सदन में अपना जवाब देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा किमैं नोटिस के बाद यहां पहुंची हूं. मैं यहां जवाब देने के लिए आयी हूं. सबसे पहले मैं यह बता दूं कि यह खबर पहली बार नहीं छपी. इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें आ चुकीं हैं.

इराक में मारे गये भारतीयों के संबंध में विदेश मंत्री ने कहा कि इस तरह की सभी खबरों काएक ही सूत्र हरजित है. वह बता चुका है कि सब मारे जा चुके हैं जिसकी बात में विरोधाभास है. मैं पांच बार परिवार वालों से मिल चुकी है. मैं आपको बता दूं कि हरजीत मसीहपूरी तरह सुरक्षित है और सरकार की सुरक्षा देखरेख में है.

सुषमा ने कहा गायब लोगों से सीधा संपर्क नहीं है. क्या हम हरजीत की बात मानकर उनकी तलाश छोड़ दें. यदि उनके एक प्रतिशत भी बचने की संभावना है तो सरकार उन्हें वापस लाने का प्रयास जारी रखेगी. यदि हम यह कहें कि सरकार उन्हें बचाने के लिए जमीन आसमान एक किये हुए हैं तो गलत नहीं है.

इससे पहले कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगते हुए कहा कि सरकार अगवा नागरिकों के परिवार वालों को गुमराह कर रही है. सरकार को यह पहले ही बता देना चाहिए था. सरकार को इस मामले में झूठा आश्‍वासन नहीं देना चाहिए था. क्या सरकार अंधकार में थी? नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वह केवल दिखावा करते हैं. इस मुद्दे पर उन्होंने एक शब्द नहीं कहा.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि संसद में ये न कहें कि भारतीय मार दिए गए हैं बल्कि रिपोर्ट के अनुसार यह बात कही जा रही है. इसका उल्लेख करें.

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विदेश मंत्री का काम खुद पीएम कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि उन्होंने विश्‍व फतह कर लिया है. 39 भारतीयों को आइएसआइएस के द्वारा मार दिया गया इसपर सरकार को जवाब देना चाहिए.बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि हमारे देश की सीमा सुरक्षित नहीं है. कल भी एक घटना हुई है. सरकार को इसपर गंभीर होना पड़ेगा.

जदयू सांसद केसी त्यागी ने कहा कि विदेश नीति पर सरकार फेल रही है. अब अरब में हमारा कोई मित्र नहीं बचा है.

इससे पहले संसद की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व भाजपा नेता व केंद्रीय राज्य मंत्रीमुख्‍तार अब्बास नकवी ने कहा कि हमने रिपोर्ट देखी है. इस मुद्दे पर सदन में सरकार आज जवाब देगी.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि वह दोनों सदनों में इस मुद्दे पर जवाब देंगी.

आपको बता दें कि 11 जून को आतंकियों ने इन 40 भारतीयोंको अगवा कर लिया था. एबीपी न्यूज ने अपने रिपोर्ट में दो बंगलादेशी नागरिकोंसे बातचीत की है, जिसने सभी भारतीयों को आतंकियों के द्वारा गोलियों से भून देने का दावा किया है. उसने कहा कि एक भारतीय दो गोली लगने के बावजूद जिंदा था लेकिन वह अभी कहां है इसका पता नहीं.

बताया जा रहा है कि आतंकियों के चंगुल से भागने वाला शख्‍स हरजीत है जिसकी मुलाकात शफी और हसन नाम के दो बांग्लादेशी नागरिकों से हुई. हरजित ने ही उन दोनों को बताया कि उसने खुद से अपने सभी भारतीय साथियों का कत्ले-आम देखा है.

न्यूज चैनल के रिपोर्टर की मुलाकात कुर्दिस्तान की राजधानी इरबिल में शफी और हसन से हुई, जो उस बांग्लादेशी ग्रुप का हिस्सा थे जिन्हें आइएस के आतंकियों ने मोसुल से अगवा कर लिया था. यहीं से 40 भारतीय भी अगवा किए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें