राजीव गांधी के जुमले से मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा – 1 रुपये में से 85 पैसे उन्होंने ही खाये
उधमपुर : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नरेंद मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां की जनता को पिछले तीस सालों से छला जा रहा है. यहां जो तीस सालों में नहीं हुआ हमारी सरकार पांच सालों में करके दिखायेगी, एक बार मौके दें. उन्होंने कहा कि […]
उधमपुर : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नरेंद मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां की जनता को पिछले तीस सालों से छला जा रहा है. यहां जो तीस सालों में नहीं हुआ हमारी सरकार पांच सालों में करके दिखायेगी, एक बार मौके दें.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यहां की जनता के लिए काफी रुपये भेजती है, लेकिन आम लोगों तक इसका लाभ नहीं पहुंच पाता है. अखिर पर रुपया जाता कहां हैं. अगर केंद्र से मिलने वाले धन को सभी नागरिकों में बांट दिया जाये, तो यहां के नागरिक देशभर में सबसे अमीर नागरिक बन जायेंगे.
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्र से जनता के विकास के लिए एक रुपया गांव जाता है लेकिन जनता तक मात्र 15 पैसे ही पहुंचते हैं. मोदी ने कहा कि बाकी के 85 पैसे खाने वाले भी कांग्रेसी ही हैं. पिछले पचास सालों में जो कुछ नहीं हुआ हमारी सरकार ने तीन माह में उसे करने का काम किया.
नरेंद्र मोदी ने 30 साल पूर्व कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने सभी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर उसे सरकार के अधीन कर दिया और बैंकों का पूंजीपतियों के हवाले करने का काम किया गया है. मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबों और बैंकों के बीच में एक लंबी दूरी बना दी थी.
30 साल पुरानी इस दूरी को कर करने का काम हमारी सरकार ने मात्र तीन दिनों में किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ के तहत आज देशभर में करोड़ो गरीबों के बैंक खाते खुल चुके हैं. इसके अलावे उन खाताधारकों को खाता खुलने के साथ ही एक लाख का दुर्घटना बीमा दे दिया गया.
मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता हमें पूर्ण बहुमत दे, पांच सालों में यहां की तकदीर बदल दूंगा. मोदी ने जनता से एक मौका मांगते हुए केंद्र की ओर से भरपूर सहयोग का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि देश के नवजवान सरकार से रोजगार के अलावे कुछ भी नहीं मांगते. हमारी सरकार हर बेरोजगार नवजवान को रोजगार और सस्ते दरों पर ऋण उपलब्ध करायेगी.
पिछले चरण में यहां हुए जबरदस्त वोटिंग पर मोदी ने कहा कि यहां की जनता ने दिखा दिया कि बुलेट के आगे वैलेट जीता है. इस जीत से आतंकवादी बौखला गये हैं.