बांग्लादेश के ढाका से 22 नवंबर को फातिमा अख्तर नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया. फातिमा जमात उल मुजाहिद्दीन की महिला दस्ते की प्रमुख है. फातिमा वर्धमान ब्लास्ट के प्रमुख अभियुक्त साजिद की पत्नी है.फातिमानेस्वीकार किया कि भारत में कम से कम तीस महिलाओं कोउसनेआतंक की ट्रेनिग दी है, इसके साथ हीखुलासाकिया कि बांग्लादेश के सेटअप के जरियेवहपश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों पर अपने संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया करती थी.
Advertisement
आतंक की फैक्ट्री चलाने के लिए गरीब महिलाओं की तलाश में रहती थी फातिमा
बांग्लादेश के ढाका से 22 नवंबर को फातिमा अख्तर नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया. फातिमा जमात उल मुजाहिद्दीन की महिला दस्ते की प्रमुख है. फातिमा वर्धमान ब्लास्ट के प्रमुख अभियुक्त साजिद की पत्नी है.फातिमानेस्वीकार किया कि भारत में कम से कम तीस महिलाओं कोउसनेआतंक की ट्रेनिग दी है, इसके साथ हीखुलासाकिया कि बांग्लादेश […]
गिरफ्तारी के बाद ढाका के डिप्टी कमिश्नरमसूदरहमान नेजानकारी देते हुए कहा, एनआईए की खुफिया सूचना के आधार पर फातिमा बेगम और तीन आतंकियों को ढाका के सदरघाट से गिरफ्तार किया गया. फातिमा बांग्लादेश के प्रतिबंधित जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) की महिला सेल की प्रमुख है. गत दो अक्टूबर को बर्दवान के एक मकान में विस्फोट में दो संदिग्ध आतंकियों की मौत हुई थी
फातिमा महिलाओं को वर्धमान सिमुलिया के मदरसे में नियुक्त करती थी. गुलशन बीबी और अमीना बीबी जिनपर वर्धमान ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप लगा है, उनके तार भी सिमुलिया मदरसा से जुड़े हैं. रेडिफ डॉट कॉम न्यूज पोर्टल पर छपी खबर के अनुसार फातिमा आंतक की फैक्ट्री चलाने के लिए गरीब परिवार की महिलाओं की तलाश करती थी.
इस तरह के मिशन के लिए जोड़ियों की तलाश की जाती थी, ताकि बंगाल में रहने के लिए उन्हें आसानी से घर मिल सके और अपने नापाकमंसूबेको आसानी से कामयाब कर सकें. फातिमा और साजिद को शादी के बाद बंगाल के विभिन्न इलाकों में भेजा गया और जमात उल मुजाहिद्दीन के आतंक प्लान को जगह जगह पहुंचाया गया. इस जोड़े का 20 महीने का बच्चा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement