पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन
उधमपुर : आतंकी हमले के कुछ ही समय बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने आज सीमा पर गोलीबारी कर एकबार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. रेंजरों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जम्मू के अरनिया उपक्षेत्र में संक्षिप्त गोलीबारी की. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू के अरनिया उपक्षेत्र में हमारे […]
उधमपुर : आतंकी हमले के कुछ ही समय बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने आज सीमा पर गोलीबारी कर एकबार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. रेंजरों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जम्मू के अरनिया उपक्षेत्र में संक्षिप्त गोलीबारी की.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू के अरनिया उपक्षेत्र में हमारे पितल सीमा चौकी पर पाकिस्तान की ओर से संक्षिप्त गोलीबारी की गयी.
उन्होंने बताया की बीएसएफ ने जवाबी कार्यवाही नहीं की। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू यात्रा से पहले कल हुए आतंकी हमले में सैन्य वर्दी पहने आतंकवादियों ने सीमा से सटे अरनिया में सेना के दो बंकरों पर हमला किया था_ सुरक्षा बलों के साथ हुई भीषण मुठभेड में तीन नागरिकों सहित 11 लोगों की मौत हो गई थी.