”मफलरमैन” बन गया है ट्विटर पर सुपरमैन
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पिछले कई दिनों से ‘मफलर मैन’ के नाम से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. ट्विटर पर छाने वाला ये ‘मफलर मैन’ अपने चेहरे के चारों तरफ मफलर लपेटे हुए दिखाई देता है और इसकी पोषक कॉमिक बुक के किसी सुपर हीरो की मानिंद नजर आती है. इस मफलर […]
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पिछले कई दिनों से ‘मफलर मैन’ के नाम से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. ट्विटर पर छाने वाला ये ‘मफलर मैन’ अपने चेहरे के चारों तरफ मफलर लपेटे हुए दिखाई देता है और इसकी पोषक कॉमिक बुक के किसी सुपर हीरो की मानिंद नजर आती है. इस मफलर मैन के रूप को कई तरीकों से लोगों ने बनाया है और इसे ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं.
गौरतलब है कि, केजरीवाल ऐसे समय में ट्रेंड कर रहे हैं जब दिल्ली में विधानसभा भंग हो चुकी है और नयी विधानसभा चुनने के लिए लोग चुनाव की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे समय में केजरीवाल का ट्विटर के ट्रेंड में बने रहना अपने आप में इस बात को साबित करता है कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिये लोगों को प्रभावित करने में आम आदमी पार्टी और उसके समर्थक कितने प्रभावी रूप से काम कर रहे हैं.
इस ट्विटर ट्रेंड के दो पहलू हैं. चुनावों में सफलता पाने के लिए उनका चर्चा में बने रहना जरूरी है. इसके अलावा नकारात्मक पहलू ये कि ट्विटर पर केजरीवाल का मजाक भी बनाया जा रहा है. हालांकि इससे उनकी छवि को कोई खास नुकसान पहुंचने की संभावना नहीं है.
केजरीवाल का मफलरमैन नाम से ट्रेंड करना काफी रोचक है. केजरीवाल जब राजनीति में आए तो मफलर उनकी पहचान ही बन गया था. केजरीवाल हर समय मफलर में नजर आते थे. आलोचकों ने यहां तक कहा कि केजरीवाल का मफलर पहनना खुद को आम आदमी साबित करने का दिखावा है लेकिन उनका यही मफलर उनकी पहचान बन गया.
ट्विटर पर ‘आप’ के विरोधी विचारधारा के लोगों की तरफ से भी इस पर तरह-तरह के कमेंट्स किये जा रहे हैं. इसमें कई तरह की चर्चाओं के बीच यह भी कहा जा रहा है कि केजरीवाल को वोट दें या ना दें दोनों ही स्थिति में वो दिल्ली की राजनीति से केजरीवाल और उनकी पार्टी बाहर हो जाएंगे.
* जानें #MufflerMan हैश टैग के साथ किस तरह की तस्वीर कर रही हैं ट्रेंड !
1. एक तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरबीन से पहाडो़ की ओर देखते हुए दिखाया गया है और साथ में ट्वीट किया गया है कि ये #MufflerMan रहता कहां हैं…..!!!!.
2.इसके अलावा एक अन्य तस्वीर में एक छोटे बच्चे को मफलर पहने और झाडू़ उठाए हुए दिखाया गया है. इस फोटो के साथ "छोटा केजरी" सुपरहीरो #MufflerMan आ रहा है ! यह कमेंट किया गया है
3.एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि आ रहा है #MufflerMan और इस तस्वीर में अरविंद केजरीवाल को सुपरहीरो के रूप में प्रेजेंट किया गया है.
आ रहा है #MufflerMan
War against Corruption pic.twitter.com/XQR0QE8WnW— Aarti (@aartic02) November 28, 2014
4. अरविंद केजरीवाल के मफलरमैन वाले लुक के साथ सर्दी से संबंधित कमेंट देखिए Winters are coming in Dehli, its time to call #MufflerMan.
5. एक तस्वीर में तो MufflerMan को शेर का सामना करते हुए भी दिखाया गया है.
*क्या कहती हैं ये तस्वीरें !
MufflerMan हैश टैग के साथ जो भी तस्वीरें हैं, वे कहीं न कहीं अरविंद केजरीवाल की मजबूत छवि को पेश कर रही हैं. इन तस्वीरों में केजरीवाल को एक ऐसे हीरो के तौर पर पेश किया है जो किसी भी समस्या का समाधान कर सकता है. केजरीवाल की तस्वीरों के साथ-साथ उनकी झाडू भी छायी हुई है.
केजरीवाल के समर्थकों द्वारा अप्रत्यक्ष तौर पर केजरीवाल को दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के हीरो के तौर पर पेश किया जा रहा है, एक ऐसे हीरो के तौर पर जो भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ही आया है. ऐसे में सोशल मीडिया में ये अंदाजा लगाया जा रहा है किकेजरीवाल को इस चर्चा से दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों में फायदा मिल सकता है.
ऐसे में अब सबकी निगाहें दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस जैसे बड़े दलों पर होंगी ताकि ये मालूम चले कि आम आदमी पार्टी के इस ‘मफलर मैन’ के जवाब में उन्होंने क्या-क्या तैयारियां कर रखी हैं !