पत्रिका ने किया दावा, दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्ठ दर्शनीय स्थल होगा हैदराबाद
हैदराबाद : 2015 में हैदराबाद दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्ठ दर्शनीय स्थान होगा. एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रकाशन ने यह दावा किया है. नेशनल ज्योग्राफिक की ‘ट्रैवलर’ पत्रिका की वार्षिक गाइड में प्रकाशित सूची के अनुसार अमेरिका में प्रेसिडियो ऑफ सन फ्रांसिस्को को ‘‘दुनिया के उन 20 सर्वश्रेष्ठ स्थानों में जगह’’ दी गयी है, जिसे आपको 2015 […]
हैदराबाद : 2015 में हैदराबाद दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्ठ दर्शनीय स्थान होगा. एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रकाशन ने यह दावा किया है. नेशनल ज्योग्राफिक की ‘ट्रैवलर’ पत्रिका की वार्षिक गाइड में प्रकाशित सूची के अनुसार अमेरिका में प्रेसिडियो ऑफ सन फ्रांसिस्को को ‘‘दुनिया के उन 20 सर्वश्रेष्ठ स्थानों में जगह’’ दी गयी है, जिसे आपको 2015 में देखना चाहिए.
पत्रिका के दिसंबर 2014-जनवरी 2015 के अंक में भारत के हैदराबाद शहर को सूची में दूसरे स्थान पर रखा गया है. इसमें स्विट्जरलैंड में जरमैट, वाशिंगटन डीसी में नेशनल मॉल, कोर्सिका, पेरु में चोक्यूक्वीराओ, चैनल आइलैंड्स में सार्क, जापान में कोयासन, ओकलाहोमा शहर और रोमानिया में माराम्यूर्स शहर शामिल हैं.
पत्रिका में कहा गया है कि कैसे हैदराबाद अनेक वैश्विक आईटी ब्रांड, भव्य ताज फलकनुमा पैलेस, ईरानी कैफे, पांचवीं पीढी के मोती कारोबारियों और अन्य आकर्षणों का केंद्र बन गया है.
आंध्र प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के अनुसार हैदराबाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की साझा राजधानी अगले 10 वर्षों तक बना रहेगा और इसके बाद यह तेलंगाना का हिस्सा बन जाएगा.