मुंबई: गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे आज यहां कहा कि उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या अब तक करीब 900 तक पहुंच गई है. शिंदे ने कहा, ‘‘अब तक एक लाख पांच हजार लोगों को बचाया गया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब तक 52 लोगों के शव का अंतिम संस्कार किया गया है. हम सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद से अगले दो से चार दिनों में तलाशी अभियान चलायेंगे.’’ यहां निजी यात्रा पर आये शिंदे ने कहा कि वर्तमान समय में मौसम ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड को हर संभव सहायता देगी.