बाल-बाल बचे श्रीलंकन एयरलाइन के विमान के यात्री
नयी दिल्ली: श्रीलंकन एयरलाइन के एक विमान में सवार यात्री आज उस वक्त बाल-बाल बच गए जब इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर विमान के दो पहिये फट गए. हवाई अड्डा सूत्रों ने कहा कि यह घटना शाम छह बजकर 55 मिनट पर हुई, जब श्रीलंकन एयरलाइन का विमान ‘यूएल 195’ दूसरे प्रयास के […]
नयी दिल्ली: श्रीलंकन एयरलाइन के एक विमान में सवार यात्री आज उस वक्त बाल-बाल बच गए जब इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर विमान के दो पहिये फट गए.
हवाई अड्डा सूत्रों ने कहा कि यह घटना शाम छह बजकर 55 मिनट पर हुई, जब श्रीलंकन एयरलाइन का विमान ‘यूएल 195’ दूसरे प्रयास के बाद हवाई अड्डे पर उतरा. इसमें कोलंबो से आए 70 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) के अधिकारियों की एक टीम को रस्सी से खींचकर टर्मिनल इमारत तक लाने के लिए भेजा गया पर वहां पहुंचने के बाद उन्होंने पाया कि बोइंग 737 विमान के दो पिछले पहिये फट गए थे.