गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने खारिज करने का अधिकार और अनिवार्य मतदान समेत आज चुनाव सुधारों की वकालत की. उन्होंने कहा कि इन कदमों से राजनीति में अच्छे लोग आएंगे.
‘युवा भारतीय नेताओं के सम्मेलन’ को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने स्थानीय निकायों में अनिवार्य मतदान पर एक विधेयक पेश किया था. उसमें खारिज करने के अधिकार का भी प्रावधान था.
मोदी ने करीब 150 युवा पेशेवरों को यहां संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अनिवार्य मतदान और खारिज करने का अधिकार जैसे चुनाव सुधार राजनीति में अच्छे लोगों को लाने के लिए जरुरी हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल मतदाताओं को पार्टी द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों में से ही चुनना पड़ता है, भले ही उसकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो. लेकिन अगर खारिज करने का अधिकार दिया गया, तो वे सभी उम्मीदवारों को खारिज कर सकते हैं.’’
मोदी ने कहा, ‘‘खारिज किए जाने के डर से राजनैतिक दल अच्छे लोगों को टिकट देंगे. यह राजनीति में अच्छे लोगों को लाएगा.’’ मोदी ने ये बातें भारतीय लोकतंत्र में कैसे सुधार किया जा सकता है, इस संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में कहीं.
उन्होंने कहा कि हालांकि, दुख की बात है कि गुजरात की राज्यपाल (डा. कमला) ने इस विधेयक को मंजूरी नहीं दी.