गुवाहाटी : डीजीपी /आइजीपी कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अलकयदा ने भारत में नया संगठन खड़ा किया है जो चिंता का विषय है.कुछ युवक मिसगाइड होकर उनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं.युवाओं में आइएसआइएस के प्रति आकर्षण बढ़ा है लेकिन भारत में वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पायेंगे.
सिंह ने खुफिया ब्यूरो द्वारा आयोजित किए जा रहे सम्मेलन में कहा किआइएस की नजर भारत के युवाओं पर है. देश के मुसलमानों में अपने देश के प्रति सम्मान है इसमें कोई शक की बात नहीं है.सिंह ने कहा कि अनेक विदेशी आतंकवादी समूह मानते हैं कि चूंकि भारत में बडी संख्या में मुस्लिम रहते हैं इसलिए वे उन्हें भर्ती कर सकते हैं और इस्लामी देश का निर्माण करने के लिए लड सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और वे स्वतंत्रता के समय से ही अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए लड रहे हैं. भारतीय मुसलमान हमेशा देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार हैं और इसलिए ऐसे आतंकवादी समूह सफल नहीं होंगे.’’
बंगाल का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बहुत बड़े आतंकी नेटवर्क को हमने नाकाम कर दिया है. इसके लिए मैं वहां की पुलिस और एनआइए को धन्यवाद देता हूं.
पाकिस्तान पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. पाक नेवी पर गृहमंत्री ने साजिश करने का आरोप लगाया है. भारत को अस्थिर करने के प्रयासों के लिए पाकिस्तान के सरकार प्रायोजित संगठनों पर आरोप लगाते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पडोसी देश ने ‘‘विभिन्न हथकंडों’’ के जरिए देश को नुकसान पहुंचाने के अपने प्रयासों को नहीं त्यागा है. देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को संबोधित करने के दौरान गृह मंत्री ने अल कायदा जैसे आतंकवादी समूहों से खतरे समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.पाकिस्तान ने विभिन्न हथकंडों के जरिए भारत को नुकसान पहुंचाने के अपने प्रयासों को नहीं त्यागा है.
जम्मू कश्मीर के युवकों को अब आतंकी अपने साथ नहीं ला पा रहे हैं. पहले फेज के चुनाव में वहां की जनता ने दिखा दिया कि वे अब राज्य में बदलाव चाहते हैं.नार्थ इस्ट के विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के विकास पर वर्षों से ध्यान नहीं दिया गया लेकिन मैं आपको यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि देश के अन्य क्षेत्रों की तरह ही यहां के विकास पर ध्यान दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हमने यह निश्चित किया है कि 50 करोड़ नेशनल पुलिस मेमोरियल के लिए दिए जायेंगे. यह सम्मेलन पहली बार दिल्ली के बाहर हो रहा है जो कल तक चलेगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे.सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के डीजीपी और आईजीपी और अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल संबोधित करेंगे.