श्रीनगर के लाल चौक में आतंकी हमला, 9 घायल
श्रीनगरः श्रीनगर में एक बार फिर आतंकियों ने हमला बोला है. इस बार उन्होंने श्रीनगर के एतिहासिक लाल चौक को निशाना बनाया है. यह इलाका शहर का सबसे पॉश इलाका माना जाता है. आज दोपहर में आतंकियों ने यहां ग्रेनेड फेंके इस हमले में नौ लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में महिलाएं […]
श्रीनगरः श्रीनगर में एक बार फिर आतंकियों ने हमला बोला है. इस बार उन्होंने श्रीनगर के एतिहासिक लाल चौक को निशाना बनाया है. यह इलाका शहर का सबसे पॉश इलाका माना जाता है. आज दोपहर में आतंकियों ने यहां ग्रेनेड फेंके इस हमले में नौ लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है जिन्हें तुरंत अस्पताल में भेज दिया गया.
हमले के बाद इलाके की सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है. आतंकियों ने हमला लाल चौक में सीआरपीएफ के बंकर को निशाना बनाकर किया था. आतंकियों ने ग्रेनेड बंकर को निशाना बनाकर फेंका था इस इलाके से गुजर रहे लोग भी इस हमले की चपेट में आ गये. इस हमले के बाद सभी आतंकी फरार हो गये.
सेना ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. सेना संदिग्ध इलाकों में तलाशी अभियान भी चला रही है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं ऐसे में आतंकी चुनाव में खलल डालने के लिए इस तरह के हमले कर रहे हैं.
आपको बता दें दो दिनों तक जम्मू के रामगढ़ सेक्टर के अरनिया में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकी सहित 12 लोग मारे गए थे.