एयर इंडिया के विमान के टायर की निकल गयी हवा, कोई घायल नहीं

कोलकाता: कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज उतरने के बाद एयर इंडिया के एक विमान के पिछले चक्के की टायर की हवा निकल गयी. यह विमान डिब्रूगढ-कोलकाता के बीच उडान परिचालन में तैनात है. एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि विमान के सभी 133 यात्री सुरक्षित हैं और वे सीढी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 6:47 PM

कोलकाता: कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज उतरने के बाद एयर इंडिया के एक विमान के पिछले चक्के की टायर की हवा निकल गयी. यह विमान डिब्रूगढ-कोलकाता के बीच उडान परिचालन में तैनात है.

एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि विमान के सभी 133 यात्री सुरक्षित हैं और वे सीढी के सहारे उससे उतर गए.विमान उतरने के बाद चल रहा था, उसी दौरान पायलट को अहसास हुआ कि विमान के पिछले चक्के की टायर की हवा निकल गयी. पायलट ने तुरंत वहां मौजूद अभियंताओं को सूचना दी जिन्होंने स्थिति अपने हाथ में ले ली.

Next Article

Exit mobile version