आईफोन के लिए किशोर ने किया बच्चे का अपहरण, फिर हत्या
नयी दिल्ली : पुलिस ने दिल्ली के रंजीत नगर इलाके से छह साल के बच्चे के अपहरण और हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए कहा है कि 17 साल के एक किशोर ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस पूरी साजिश का पर्दाफाश उस वक्त हुआ जब कल शाम नारायणा […]
नयी दिल्ली : पुलिस ने दिल्ली के रंजीत नगर इलाके से छह साल के बच्चे के अपहरण और हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए कहा है कि 17 साल के एक किशोर ने इस घटना को अंजाम दिया है.
इस पूरी साजिश का पर्दाफाश उस वक्त हुआ जब कल शाम नारायणा इलाके के एक पार्क से गणोश नामक बच्चे का शव मिला. उसको मध्य दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में से बीते गुरुवार को उस वक्त अगवा कर लिया गया था जब अपने घर के बाहर वह खेल रहा था.
पुलिस शुरू से ही यह मानकर चल रही थी कि परिवार का कोई जानकार ही इस घटना में शामिल है क्योंकि कोई पेशेवर किसी फलविक्रेता के बच्चे को अगवा नहीं करेगा और डेढ लाख रुपये की फिरौती मांगेगा.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (मध्य क्षेत्र) संदीप गोयल ने कहा, ‘‘जांच के दौरान यह जानकारी मिली है कि लड़के को आखिरी बार किशोर के साथ खेलते हुए देखा गया था. इसके बाद किशोर से उसके माता-पिता की मौजूदगी में पूछताछ की गयी. उसने अपराध स्वीकार कर लिया. उसे घटना के मामले में हिरासत में ले लिया गया है.’’
पुलिस के अनुसार यह किशोर आईफोन खरीदना चाहता था और शानदार जिंदगी गुजारना चाह रहा था. उसे पता था कि गणोश के पिता ने हाल ही में दिल के आपरेशन में डेढ लाख रुपये खर्च किए. इस वजह उसके मन में यह विचार पैदा हुआ कि इतनी रकम का इंतजाम वह कर सकते हैं.