मोदी सरकार की योजना कोयला क्षेत्र के निजीकरण की : सोनिया

पटमदा : अपने चुनावी दौरे पर पूर्वी सिंहभूम के पटमदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना लोगों की कीमत पर कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कोयला क्षेत्र का निजीकरण करने की है. सोनिया ने दावा किया, ‘‘ कांग्रेस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 12:25 AM
पटमदा : अपने चुनावी दौरे पर पूर्वी सिंहभूम के पटमदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना लोगों की कीमत पर कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कोयला क्षेत्र का निजीकरण करने की है.
सोनिया ने दावा किया, ‘‘ कांग्रेस ने राज्य के लोगों के फायदे के लिए कोयला क्षेत्र का राष्ट्रीयकरण किया, जबकि भाजपा सरकार ने कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इसके निजीकरण की योजना बनायी है.’’ जुगसलाई, सुरक्षित क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार दुलाल भूइयां के पक्ष में यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार की योजना सूचना का अधिकार कानून, मनरेगा और भूमि अधिग्रहण कानून को ‘‘कमजोर’’ करने की है.
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने आदिवासियों और दलितों के हितों में कानून बनाए. जनजातीय मुद्दों को लेकर मोदी की आलोचना करते हुए सोनिया ने आरोप लगाया, ‘‘ भाजपा जो कहती है, ठीक उसका उलटा करती है.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ गुजरात की आबादी में आठ प्रतिशत जनजातीय लोग हैं. लेकिन पूंजीवादियों को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के भूमि अधिग्रहण के कारण उनमें से कइयों को विस्थापित होना पड़ा.’’ उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस बार कांग्रेस को बहुमत प्रदान करें क्योंकि भाजपा नीत सरकारों ने खनिजों के मामले में धनी इस राज्य के विकास का वादा करने के बाद झारखंड को ‘‘लूटा.’’ सोनिया ने कहा कि हम जनजातीय और अन्य लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version