मोदी पर सीबीआई कार्रवाई पर हैरत नहीं : भाजपा

इंदौर: केंद्र सरकार पर सीबीआई के सियासी दुरुपयोग का आरोप मढ़ते हुए भाजपा ने आज कहा कि अगर यह जांच एजेंसी इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में कांग्रेस के इशारे पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो इस कदम पर किसी को अचरज नहीं होगा. भाजपा महासचिव राजीवप्रताप रुडी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

इंदौर: केंद्र सरकार पर सीबीआई के सियासी दुरुपयोग का आरोप मढ़ते हुए भाजपा ने आज कहा कि अगर यह जांच एजेंसी इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में कांग्रेस के इशारे पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो इस कदम पर किसी को अचरज नहीं होगा.

भाजपा महासचिव राजीवप्रताप रुडी ने यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘हम तो वैसे भी सीबीआई को कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन कहते हैं. अगर सीबीआई कांग्रेस के कहने पर (इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में) मोदी के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो यह किसी के लिये आश्चर्य का विषय नहीं होगा.’ उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई का उपयोग अदालतों में हलफनामा पेश करने में किया जा रहा है.

रुडी ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के समर्थन से अपना बहुमत बनाये रखा है. इन दोनों नेताओं पर सीबीआई की तलवार लटकी हुई है.’ उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन की धांधलियों और 1,86,000 करोड़ रुपये के कथित कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री कार्यालय का दुरुपयोग किया गया. भाजपा महासचिव ने एक सवाल पर कहा कि देश के लोगों की अपेक्षाओं के मुताबिक मोदी को पार्टी की सबसे उंची कुर्सी लिये तैयार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version