उत्तराखंड में 500 का अभी पता नहीं
जयपुर: उत्तराखंड में आपदा प्रभावित इलाकों में फंसे राजस्थान के महिलाओं और बच्चों समेत 91 तीर्थयात्रियों को आज देहरादून से एक विशेष उड़ान से यहां लाया गया जबकि 500 और लोगों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. आपदा और राहत विभाग के प्रधान सचिव कुलदीप रांका ने कहा कि अब तक करीब 3400 […]
जयपुर: उत्तराखंड में आपदा प्रभावित इलाकों में फंसे राजस्थान के महिलाओं और बच्चों समेत 91 तीर्थयात्रियों को आज देहरादून से एक विशेष उड़ान से यहां लाया गया जबकि 500 और लोगों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. आपदा और राहत विभाग के प्रधान सचिव कुलदीप रांका ने कहा कि अब तक करीब 3400 तीर्थयात्रियों को राज्य में वापस लाया गया है.
आज आये तीर्थयात्रियों के जत्थे में जयपुर के 31, भरतपुर जिले के रुपवास के 30, बासी के नौ तथा दौसा, कोटा और सीकर के तीन तीन तीर्थयात्री शामिल है. ये लोग जेट एयरवेज के विमान से यहां सांगनेर हवाई अड्डे पर पहुंचे. जयपुर के पंडित मोहनलाल शर्मा ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने 13 जून को ही केदारनाथ से रवाना हो गये थे लेकिन बद्रीनाथ में भीषण बाढ़ में फंस गये. शर्मा के साथ उनकी पत्नी और नाती भी था.शर्मा ने कहा, ‘‘हम भूखे रहे..बिना दवाओं के रहे. हमें बचने की कोई आशा नहीं थी लेकिन ईश्वर की कृपा से हम वापस लौट आये.’’