18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुर बहनें साबित हुईं असली मर्दानी, छेड़खानी करने वाले तीनों मनचलों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहतक : यहां अदम्य साहस का परिचय देते हुए कॉलेज जाने वाली दो बहनों ने बस में छेड़खानी करने वाले युवकों की जम कर धुनाई की, जबकि बाकी यात्री जान कर भी अनजान बने रहे. दोनों बहनों का जब आरोपियों से सामना हुआ तबउन्होंने उन्हें सबक सिखाने की हिम्मत जुटाई. उनमें से एक लड़की ने […]

रोहतक : यहां अदम्य साहस का परिचय देते हुए कॉलेज जाने वाली दो बहनों ने बस में छेड़खानी करने वाले युवकों की जम कर धुनाई की, जबकि बाकी यात्री जान कर भी अनजान बने रहे. दोनों बहनों का जब आरोपियों से सामना हुआ तबउन्होंने उन्हें सबक सिखाने की हिम्मत जुटाई. उनमें से एक लड़की ने युवकों की बेल्ट से पिटाई की.इस मामले में हरियाणा पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

एक यात्री ने पूरे घटनाक्रम की अपने मोबाइल फोन से रिकार्डिंग कर ली और वह वीडियो टेलीविजन एवं सोशल मीडिया पर फैल गया. वीडियो में लड़कियां लात-घूसों और बेल्ट से छेड़खानी करने वालों की धुनाई करती हुई नजर आ रही हैं और आरोपी हक्का-बक्का दिख रहे हैं.

पुलिस ने आज बताया कि उसने इस घटना के सिलसिले में तीन युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपियों की पहचान कुलदीप, मोहित और दीपक के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 यानी हमला या महिला की गरिमा को नुकसान पहुंचाने की मंशा से आपराधिक बल प्रयोग और धारा 323 यानी जानबूझकर नुकसान पहुंचाना के तहत मामला दर्ज किया गया है.

लड़कियों ने पुलिस में शिकायत की है कि शुक्रवार को जब वे हरियाणा रोडवेज की बस से कॉलेज जा रही थीं तब कुछ युवकों ने उनसे छेड़खानी की. आपत्ति करने पर एक आरोपी उन्हें पीटने लगा. लड़कियों ने हिम्मत नहीं हारी और उन्हें अच्छी तरह सबक सिखाया. हालांकि सहयात्रियों ने उन्हें कोई सहयोग नहीं किया. पुलिस ने बताया कि एक लड़की ने तो आरोपी की बेल्ट से पिटाई की.
इनमें से एक लड़की ने बताया, ‘‘ उन्होंने हमें धमकी दी और हमारे साथ बदतमीजी की. इनमें से एक ने मेरी बहन को गलत तरीके से छुआ. उन्होंने अश्लील इशारे करने शुरू कर दिए. काफी कहासुनी के बाद इन लड़कों में से एक ने अपने दोस्तों से कहा कि वह हमें मारे. एक ने मेरी बहन को मारा जबकि बाकी दो ने मेरे हाथ पकड़ लिए.’’ इस लड़की ने बताया, ‘‘ इसके बाद मैंने अपनी बेल्ट निकाली और उन पर बरसाई. जब बस धीमी हुई तो उन्होंने हमें बस में से धक्का दे दिया.’’ इस बीच दोनों बहनों के पिता ने आरोप लगाया है कि पंचायत से उनपर इस बात का दबाव पड़ रहा है कि लड़कियां शिकायत वापस ले लें. उधर, रोहतक के पुलिस अधीक्षक शशांक आनंद ने बताया , ‘‘हमने आरोपियों की पहचान कर ली है और वे शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाएंगे. ये देश की बहादुर लड़कियां हैं और हम पूरी तरह उनके साथ हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें