बहादुर बहनें साबित हुईं असली मर्दानी, छेड़खानी करने वाले तीनों मनचलों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रोहतक : यहां अदम्य साहस का परिचय देते हुए कॉलेज जाने वाली दो बहनों ने बस में छेड़खानी करने वाले युवकों की जम कर धुनाई की, जबकि बाकी यात्री जान कर भी अनजान बने रहे. दोनों बहनों का जब आरोपियों से सामना हुआ तबउन्होंने उन्हें सबक सिखाने की हिम्मत जुटाई. उनमें से एक लड़की ने […]
रोहतक : यहां अदम्य साहस का परिचय देते हुए कॉलेज जाने वाली दो बहनों ने बस में छेड़खानी करने वाले युवकों की जम कर धुनाई की, जबकि बाकी यात्री जान कर भी अनजान बने रहे. दोनों बहनों का जब आरोपियों से सामना हुआ तबउन्होंने उन्हें सबक सिखाने की हिम्मत जुटाई. उनमें से एक लड़की ने युवकों की बेल्ट से पिटाई की.इस मामले में हरियाणा पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
एक यात्री ने पूरे घटनाक्रम की अपने मोबाइल फोन से रिकार्डिंग कर ली और वह वीडियो टेलीविजन एवं सोशल मीडिया पर फैल गया. वीडियो में लड़कियां लात-घूसों और बेल्ट से छेड़खानी करने वालों की धुनाई करती हुई नजर आ रही हैं और आरोपी हक्का-बक्का दिख रहे हैं.
पुलिस ने आज बताया कि उसने इस घटना के सिलसिले में तीन युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपियों की पहचान कुलदीप, मोहित और दीपक के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 यानी हमला या महिला की गरिमा को नुकसान पहुंचाने की मंशा से आपराधिक बल प्रयोग और धारा 323 यानी जानबूझकर नुकसान पहुंचाना के तहत मामला दर्ज किया गया है.