22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में आतंकवादियों ने सरपंच को गोलियों से भूना

श्रीनगर : कश्मीर के शोपियां जिले में सत्तारुढ नेशनल कांफ्रेंस के एक सरपंच की आज रात आतंकवादियों ने उनके घर के समीप गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मोहम्मद सुलतान भट शोपियां में नाजनीनपुरा में अपने घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर कार में थे कि उग्रवादियों ने उनकी […]

श्रीनगर : कश्मीर के शोपियां जिले में सत्तारुढ नेशनल कांफ्रेंस के एक सरपंच की आज रात आतंकवादियों ने उनके घर के समीप गोली मार कर हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद सुलतान भट शोपियां में नाजनीनपुरा में अपने घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर कार में थे कि उग्रवादियों ने उनकी कार रुकवाई और बेहद करीब से उन्हें गोलियां मारीं. यह घटना रात करीब साढे नौ बजे की है. भट की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि हमलावर भागन में सफल रहे.

सरपंच के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भट की मौत हमें एक नए शांतिपूर्ण और समृद्ध जम्मू-कश्मीर के हमारे अभियान के प्रति आगे बढने के लिए प्रतिबद्ध करेगी.

उमर ने ट्वीट किया, ‘‘वह नेशनल कांफ्रेंस के उन सैंकडों कैडरों में शामिल हो गए हैं जो अपनी राजनीतिक विचारधारा के लिए मारे गए.’’ उमर ने कहा कि पार्टी कल निर्वाचन आयोग से क्षेत्र में सुरक्षा की समीक्षा करने की अपील करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम सुरक्षा-व्यवस्था की खामियों को लेकर चिंतित हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग की आचार संहिता मुङो सुरक्षा बलों के साथ किसी भी प्रकार के मशविरे में शामिल होने से रोकती है इसलिए किसी भी खामी को दूर करने के लिए अब निर्वाचन आयोग जिम्मेदार है.’’

एक दिन पहले ही श्रीनगर में एक ग्रेनेड हमले में आठ लोग घायल हो गए थे. 28 नवंबर को अरनिया सेक्टर में आतंकवादी हमले में दस लोगों की जान चली गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें