21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमाम कोशिशें फेल, 2013 में सड़क दुर्घटना में 1.37 लाख लोगों की हुई मौत

नयी दिल्ली : सरकार ने सड़क दुर्घटना रोकने के तमाम प्रयास किये इसके बावजूद भी साल 2013 में 486,476 सड़क हादसे हुए जिनमें 137,572 व्यक्तियों की जान गई. सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने आज राज्यसभा को बताया कि मंत्रालय के परिवहन अनुसंधान पक्ष के वार्षिक प्रकाशन ‘‘भारत में सड़क दुर्घटना’’ के […]

नयी दिल्ली : सरकार ने सड़क दुर्घटना रोकने के तमाम प्रयास किये इसके बावजूद भी साल 2013 में 486,476 सड़क हादसे हुए जिनमें 137,572 व्यक्तियों की जान गई.

सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने आज राज्यसभा को बताया कि मंत्रालय के परिवहन अनुसंधान पक्ष के वार्षिक प्रकाशन ‘‘भारत में सड़क दुर्घटना’’ के अनुसार, वर्ष 2013 में हुए 486,476 सड़क हादसों में से सर्वाधिक 66,238 हादसे तमिलनाडु में हुए. इस राज्य में इन हादसों ने 15,563 लोगों की मौत हुई.
राधाकृष्णन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2013 में 30,615 सड़क दुर्घटनाएं हुइ’ जिनमें सर्वाधिक 16,004 लोग मारे गए. बीते बरस दिल्ली में हुए कुल 7,566 सड़क हादसों में.,820 लोग मारे गए.
उन्होंने रामनाथ ठाकुर के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए सरकार ने कई उपाय किए हैं और एक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति बनाई है. इस नीति में जागरुकता बढाना, सड़क सुरक्षा सूचना डाटाबेस स्थापित करना, सुरक्षा कानून लागू करना और सुरक्षित सड़क अवसंरचना को प्रोत्साहन देने जैसे विभिन्न नीतिगत उपाय शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें