मीडिया पर हमले के मामले में कोर्ट ने दिया हरियाणा सरकार को नोटिस
नयी दिल्ली : हिसार के बरवाला के निकट सतलोक आश्रम में रामपाल की गिरफ्तारी के दौरान मीडिया के लोगों पर पुलिस ने हमला कर दिया था. इस हमले में कई पत्रकार घायल हो गये थे. इस हमले के न्यायिक जांच के लिएदायर याचिका पर आज केंद्र और राज्य सरकार से जवाब तलब किया. न्यायमूर्ति तीरथ […]
नयी दिल्ली : हिसार के बरवाला के निकट सतलोक आश्रम में रामपाल की गिरफ्तारी के दौरान मीडिया के लोगों पर पुलिस ने हमला कर दिया था. इस हमले में कई पत्रकार घायल हो गये थे. इस हमले के न्यायिक जांच के लिएदायर याचिका पर आज केंद्र और राज्य सरकार से जवाब तलब किया.
न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने पुलिस के कथित हमले के शिकारहुएमीडियाकर्मियों सहित पत्रकारों के समूह की जनहित याचिका पर सुनवाई केलिएसहमति व्यक्त करतेहुएकेंद्र और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया.ये जनहित याचिका विकास चंद्र, प्रभाकर मिश्र और श्रीनिवास सहित मीडिया के लोगों ने दायर की है. याचिका में बगैर किसी चेतावनी दियेलाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों को दंडित करने का अनुरोध किया गया है.याचिका में आरोप लगाया गया है कि सरकारी प्राधिकारियों द्वारा ‘प्रेस का गला घोंटने’ की प्रवृत्ति बढती जा रही है.
याचिका में प्रभावित पत्रकारों को समुचित मुआवजा दिलाने और मीडिया के स्वतंत्र और निष्पक्ष रूपसे काम करने के लिए दिशानिर्देश बनाने का अनुरोध भी किया गया है. याचिका में हिसार की घटना के साथ ही हाल ही में हुईऐसी दूसरी घटनाओं का भी जिक्र याचिका में किया है, जिसमें मीडिया पर हमले हुए हैं.
याचिका में कहा गया है कि आश्चर्य होता है कि अपने अपने चैनलों और स्थानीय प्राधिकारियों से उचित मंजूरी के बावजूद पुलिस ने पीछे से पत्रकारों को निशाना बनाया और सतलोक आश्रम के निकट अकारण ही उन पर उस समय हमला किया जब वे रामपाल के अनुयायियों और सुरक्षा बल के बीच हिंसक टकराव की कवरेज कर रहे थे.